Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Alert: रेलवे का कई स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, देखें रुट और बुकिंग का तरीका

पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से पाटलिपुत्र और लखनऊ से चेन्नई जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 11, 2021 20:10 IST
Alert: रेलवे का कई स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, देखें रुट और बुकिंग का तरीका- India TV Hindi
Image Source : RAILWAYS Alert: रेलवे का कई स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, देखें रुट और बुकिंग का तरीका

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से पाटलिपुत्र और लखनऊ से चेन्नई जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा 05080/05079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर स्पेशल 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवें रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी। यह जानकारी रेलवे प्रशासन ने दी है। आप ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train-search) पर जाकर कर सकते है। 

  • 05080 गोरखपुर-पाटिलपुत्र स्पेशल 31 मार्च तक गोरखपुर से देर रात 3.35 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:53 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। 
  • वापसी में 05079 पाटिलपुत्र- गोरखपुर स्पेशन 31 मार्च पाटिलपुत्र से दोपहर 2.55 बजे प्रस्तान कर रात 11.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रन में कुल 23 कोच होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। 

Alert: रेलवे ने 13 जनवरी से स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला

Image Source : @NERAILWAYGKP
Alert: रेलवे ने 13 जनवरी से स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला

चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जं द्विसाप्ताहिक स्पेशल

लखनऊ से चेन्नई जाने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने 06093 एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जं द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 से 30 जनवरी तक तथा 06094 लखनऊ जं.-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 से 1 फरवरी तक संचालित करने का फैसला लिया है। 

ट्रेन 06093 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 से 30 जनवारी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5.15 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जं. दूसरे दिन रात 8.20 बजे पहुंचेगी। 

वापसी में 06094 लखनऊ जं-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं सोमवार को लखनऊ जं से शाम 4.20 बजे पस्थान कर तीसरे दिन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुबह 6.50 बजे पहुंचेगी। 

यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, सुल्लुरपेटा, Nayadupetta, गुडूर, नेल्लोर, कवाली, Singaraykonda, ओंगोल, चिराला, बापतला, Nidubrolu, तेनाली, नया गुंटूर, विजयवाड़ा, Erupalem, खम्मम, Dornakal, Mahbubabad, Kesamudram, वारंगल, Jamikunta, Peddapali, रामगुंडम, Mancheral, Belampalli, सिरपुर कागजनगर, Balharashah, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, मुल्ताई, अमला, बेतुल, घोड़ाडोंगरी, इटारसी, भोपाल, बीना, Lalitpur, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की कीमत का खुलासा, कंपनी ने दी जानकारी 

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने 10, 11 और 13 जनवरी को कई ट्रेनों को किया रद्द, कई के बदले रूट, देखें लिस्ट

पढ़ें- कोवैक्सीन की डोज के बाद व्यक्ति की मौत, कंपनी ने दी सफाई

पढ़ें- भारतीय सेना की तैयारी देख 'डर' जाएगा चीन, लद्दाख पहुंचे बिपिन रावत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement