Thursday, May 09, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में Coronavirus से एक और महिला की मौत, मृतक संख्या 88 हुई

श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 48 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 88 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 24, 2020 12:50 IST
जम्मू-कश्मीर में Coronavirus से एक और महिला की मौत, मृतक संख्या 88 हुई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जम्मू-कश्मीर में Coronavirus से एक और महिला की मौत, मृतक संख्या 88 हुई

श्रीनगर: श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 48 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 88 हो गई। अधिकारी ने बताया कि शहर के बर्जुल्ला की रहने वाली एक महिला की एसकेआईएमएस अस्पताल में सुबह करीब पांच बजकर 19 मिनट पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न परेशानियों के चलते अस्पताल के संक्रामक रोग विभाग में भर्ती कराया गया था। 

उन्होंने बताया कि अर्थमिया के साथ कार्डियोपल्मोनरी आघात उसकी मौत का कारण बना। अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,236 हो गए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 15968 नए मामले आए हैं और इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 456183 हो गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दिल्ली में देखने को मिले हैं, दिल्ली में कल 3947 नए कोरोना वायरस मामले आए हैं जो देशभर में किसी भी राज्य में आए सबसे अधिक केस हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 465 लोगों की जान गई है और अकेले दिल्ली में 68 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस की वजह से अबतक देशभर में कुल 14476 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 10495 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। 24 घंटे में ठीक हुए 10495 लोगों के बाद देशभर में अब कुल 258486 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट भी 56 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement