कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में मुख्यमंत्री पद पर संभावित बदलाव को लेकर मीडिया में जारी अटकलों को मंगलवार को खारिज कर दिया। उन्होंने दोहराया कि वह कांग्रेस आला कमान के फैसले का पालन करेंगे। हवाईअड्डे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से संक्षिप्त मुलाकात के बाद सिद्धरमैया ने कहा कि पार्टी के भीतर नेतृत्व से जुड़े मुद्दों को लेकर कोई भ्रम नहीं है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की।
पार्टी के भीतर ऐसा कोई मुद्दा नहीं- सिद्धारमैया
उन्होंने कहा, 'आज सुबह कोई चर्चा नहीं हुई और न ही शाम को कोई चर्चा निर्धारित है। वह (राहुल गांधी) तमिलनाडु के गुडालूर जा रहे हैं और दिल्ली वापसी के लिए मैसूर लौटेंगे। मैं उन्हें विदा करने जाऊंगा।' नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा, 'कैसी अटकलें? आप (मीडिया) ही अटकलें लगा रहे हैं। पार्टी के भीतर ऐसा कोई मुद्दा नहीं है। यह सवाल ही बेबुनियाद है।'
सीएम ने कहा, किस बात को लेकर भ्रम
मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से जुड़ी अफवाहों पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'किस बात को लेकर भ्रम है? ये सब अखबारों और मीडिया में हो रही चर्चाएं हैं; पार्टी में ऐसी कोई चर्चा नहीं है।' कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के पिछले साल 20 नवंबर को पांच साल के कार्यकाल का आधा पड़ाव पूरा करने के बाद नेतृत्व में संभावित बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं।
विधायक अभी इस पर चर्चा नहीं कर रहे- सीएम
2023 में कांग्रेस सरकार के गठन के समय सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच 'सत्ता-साझाकरण' समझौते की खबरों के चलते नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को हवा मिली है। विधायकों के नेतृत्व परिवर्तन की तारीख बताने से जुड़ी खबरों पर सिद्धरमैया ने कहा, 'इस मुद्दे पर या तो (उपमुख्यमंत्री) डीके शिवकुमार बोलेंगे या मैं, क्योंकि हम ही इस बारे में जानते हैं। क्या हमने बात की है? नहीं। वास्तव में, विधायक अभी इस पर चर्चा नहीं कर रहे हैं; यह आप (मीडिया) हैं, जो इस पर चर्चा कर रहे हैं।'
जो आला कमान फैसला करेगा, उसका होगा पालन
यह पूछे जाने पर कि शिवकुमार और उनके समर्थक सत्ता हस्तांतरण के वादे का जिक्र कर रहे हैं, सिद्धरमैया ने कहा, 'यह कब कहा गया था? उन्होंने कुछ नहीं कहा; आप कहानियां गढ़ रहे हैं। अंत में आला कमान जो भी फैसला करेगा, हम उसका पालन करेंगे।' विधायकों के उनके कार्यकाल पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने के मुद्दे पर सिद्धरमैया ने कहा, 'विधायकों को कोई जानकारी नहीं है। आला कमान ने उन्हें सूचित नहीं किया है। फैसला आला कमान के निर्देशों के अनुसार लिया जाएगा।'