भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर हमला बोला है। नड्डा ने पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच की मांग कर रहा था। लेकिन पंडित नेहरू ने जांच को मंजूरी प्रदान नहीं की। नड्डा ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह रहा है। मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। भाजपा उनके अधूरे कार्य पूरे करने के लिए तत्पर है।
इससे पहले नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर डॉ.मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य नेता उपस्थित हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।