Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मप्र: बत्ती लगी गाड़ियों में घूम रहे माफिया, कांग्रेस नेता का आरोप

मप्र: बत्ती लगी गाड़ियों में घूम रहे माफिया, कांग्रेस नेता का आरोप

कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने बुधवार को विधानसभा में आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लाल और पीली बत्ती लगी गाड़ियों में माफिया के घूमने की बात कही।

IANS
Published : Jul 20, 2016 04:58 pm IST, Updated : Jul 20, 2016 04:58 pm IST
private cars- India TV Hindi
private cars

भोपाल: कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने बुधवार को विधानसभा में आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लाल और पीली बत्ती लगी गाड़ियों में माफिया के घूमने की बात कही। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने जांच का भरोसा दिलाया है। 

विधानसभा में कांग्रेस विधायक कालूखेड़ा ने एक सवाल के जरिए गृहमंत्री से जानना चाहा कि अशोक नगर जिले में कुख्यात भू-माफिया, खनन माफिया और राशन माफियाओं द्वारा लाल और पीली बत्तियों में घूमने की कितनी शिकायतें पिछले डेढ़ वर्ष में पुलिस व परिवहन अधिकारी को आई हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल व अन्य ग्रामीण इलाकों से इस तरह की शिकायतें आई है।

गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिखित में जो जवाब दिया उसमें कहा गया कि कोई भी ऐसी शिकायत नहीं आई है। इस पर कालूखेड़ा ने कई वाहनों के नंबरों का खुलासा करते हुए कहा कि इन वाहनों में माफिया घूमते हैं और उन पर बत्तियां लगी हुई हैं। इन वाहनों की तस्वीरें भी उनके पास हैं। इस पर गृहमंत्री ने कहा कि वे इसकी जांच कराएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

कालूखेड़ा के सवालों के दौरान गृहमंत्री ने माना कि कालूखेड़ा ने अशोक नगर पुलिस अधीक्षक से इस तरह की शिकायत की थी। कालूखेड़ा ने आगे कहा कि अशोकनगर में पुलिस ने बत्ती वाले वाहन तो पकड़े हैं मगर आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है। कई वाहन तो बिना नंबर के हैं। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement