Thursday, April 18, 2024
Advertisement

पाक क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने वालों के लिए महबूबा मुफ्ती ने दिखाया 'प्रेम', PM मोदी को लिखी चिट्ठी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई से कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के युवाओं में अविश्वास की भावना बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देशभक्ति और वफादारी की भावना को करुणा के साथ पैदा करना होगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 30, 2021 20:10 IST
PDP chief Mehbooba Mufti- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO PDP chief Mehbooba Mufti

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने टी20 विश्वकप मैच में कथित तौर पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने को लेकर कुछ कश्मीरी छात्रों के खिलाफ की गई दंडात्मक कार्रवाई पर आश्चर्य जताते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र लिखा और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं हो। 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई से कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के युवाओं में अविश्वास की भावना बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देशभक्ति और वफादारी की भावना को करुणा के साथ पैदा करना होगा। पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में श्रीनगर के मेडिकल छात्रों के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज होने और उत्तर प्रदेश के आगरा में पढ़ाई कर रहे तीन कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी के मामले सामने आने के बाद महबूबा मुफ्ती का ये पत्र सामने आया है। 

महबूबा ने लिखा, ''मैं आपको गहरी निराशा और जम्मू-कश्मीर में चिंताजनक हालात को लेकर पत्र लिख रही हूं। बहुत लंबा समय नहीं गुजरा है, जब दिल्ली में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए आपने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच 'दिल की दूरी' को खत्म करने का इरादा जताया था। पीडीपी की अध्यक्ष होने के नाते, मैंने विश्वास बढ़ाने के लिए कुछ उपाय सुझाए थे, जिनसे जम्मू-कश्मीर के लोग राहत की सांस मिल सकेगी।'' 

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के हालिया जम्मू-कश्मीर दौरे के बाद उम्मीदें जगी थीं क्योंकि उन्होंने यहां के युवाओं की भागीदारी को लेकर बयान दिया था। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, '' इसके बावजदू, जो हुआ वह चौंकाने और परेशान करने वाला था। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच, जिसका मकसद केवल लोगों का मनोरंजन था, उसमें केवल विजेता पक्ष की जीत का जश्न मनाने के लिए युवाओं पर सख्त यूएपीए के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।'' 

महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, ''इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई से कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के युवाओं में अविश्वास की भावना बढ़ेगी। समझदारी भरा कदम ये होगा कि सरकार उनके साथ जुड़े और उनकी महत्वाकांक्षा और लक्ष्यों को समझे। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप हस्तक्षेप करें ताकि इन प्रतिभाशाली युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं हो।''

यूपी में कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ पीडीपी कार्यकर्ताओं को मार्च निकालने से रोका 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को पीडीपी के कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में मार्च निकालने से रोक दिया। इन छात्रों पर टी-20 क्रिकेट विश्व कप मैच में पाकिस्तान को मिली जीत का कथित तौर पर जश्न मनाने और भड़काऊ नारे लगाने के आरोप हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीडीपी के कार्यकर्ता शेर-ए-कश्मीर पार्क के निकट स्थित पार्टी के मुख्यालय में जमा हुए और मार्च निकालने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उन्हें मार्च निकालने से रोक दिया। पीडीपी कार्यकर्ताओं ने तीन कश्मीरी छात्रों को रिहा करने और यहां के सरकारी चिकित्सा कॉलेज, श्रीनगर और एसकेआईएमएस अस्पताल के छात्रावास में रहनेवाले चिकित्सा छात्रों के खिलाफ मामले वापस लेने की मांग की। चिकित्सा छात्रों पर अवैध गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पीडीपी प्रदर्शनकारी बाद में शांतिपूर्ण तरीके से चले गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement