Thursday, April 18, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को किया गया गिरफ्तार

केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करते हुए देश विरोधी बयानबाजी करने जिससे माहौल खराब हो के आरोप में महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 05, 2019 20:34 IST
Mehbooba Mufti, Omar Abdullah arrested- India TV Hindi
Mehbooba Mufti, Omar Abdullah arrested

श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करते हुए देश विरोधी बयानबाजी करने जिससे माहौल खराब हो के आरोप में महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है। महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर हरि निवास गेस्ट हाउस लाया गया है। इससे पहले महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था। 

आपको बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर उठाए गए सरकार के कदम को लेकर सोमवार को कहा था कि “अनुच्छेद 370 निरस्त” करने का सरकार का एकतरफा फैसला अवैध एवं असंवैधानिक है। 

Mehbooba Mufti arrested

Mehbooba Mufti arrested

महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि “यह उपमहाद्वीप के लिए विनाशकारी परिणाम लेकर आएगा। “पहले से ही नजरबंद हूं और आगंतुकों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा। पता नहीं कब तक संपर्क नहीं कर पाऊंगी। क्या यह वह भारत है जिसे हमने स्वीकार किया था?” जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर सरकार के कदम को “एकतरफा एवं चौंकाने वाला” करार दिया और कहा था कि यह राज्य की जनता के साथ “पूरी तरह विश्वासघात” है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement