Saturday, April 27, 2024
Advertisement

हिमाचल प्रदेश: 4 जिलों में 27 से रहेगा नाइट कर्फ्यू, इनको निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना होगा अनिवार्य

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के चार जिलों में 27 अप्रैल से 10 मई तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है और राज्य आने वाले लोगों के लिए कोरोना संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 25, 2021 22:55 IST
हिमाचल प्रदेश: 4 जिलों में 27 से रहेगा नाइट कर्फ्यू, इनको निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना होगा अनिवार्- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO हिमाचल प्रदेश: 4 जिलों में 27 से रहेगा नाइट कर्फ्यू, इनको निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना होगा अनिवार्य

शिमला। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के चार जिलों में 27 अप्रैल से 10 मई तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है और राज्य आने वाले लोगों के लिए कोरोना संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर जिलों में 27 अप्रैल से 10 मई तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के रविवार अपराह्न दो बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, इन चार जिलों में वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,941 से अधिक मरीज हैं, जो राज्य के कुल 13,577 मामलों का 58 प्रतिशत है। 

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने शिमला, मंडी और हमीरपुर जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने संबंधी कोई फैसला नहीं किया है। इन जिलों में 1,000-1,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रवेश से पहले कोरोना वायरस निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना भी अनिवार्य कर दिया गया है जो 72 घंटे से पहले नहीं कराई गई हो। यदि हिमाचल प्रदेश के निवासी राज्य में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच नहीं कराते हैं तो उन्हें 14 दिन तक घर में पृथक-वास में रहना होगा। वे सात दिन घर में पृथक-वास में रहने के बाद जांच करा सकते हैं और यदि वे संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, तो उन्हें पृथक-वास में रहने की आवश्यकता नहीं होगी। 

पंडित राजन मिश्रा का कोविड-19 के चलते निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

जानिए हिमाचल में कोरोना का ग्राफ

हिमाचल प्रदेश में रविवार को एक दिन में रविवार को सर्वाधिक 32 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 1,363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 87,501 हो गई। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 1,363 नए मामले सामने आए जबकि 1,161 लोग डिस्चार्ज हुए और 32 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 13,577 सक्रिय मामले हैं वहीं कुल 72,557 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं अबतक राज्य में कोरोना से कुल 1,323 लोगों की मौत हो चुकी है।

सामने आई ऑक्सीजन चेक करने की सच्चाई, क्या इन 3 चीजों के सेवन से नहीं होगा कोरोना?

जानें कोरोना के उपचार के लिए कितनी जरूरी है ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement