Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत रंग महोत्सव 2017 में पाकिस्तान और चीन के नाटक नहीं दिखेंगे

भारत रंग महोत्सव 2017 में पाकिस्तान और चीन के नाटक नहीं दिखेंगे

नई दिल्ली: एशिया के सबसे बड़े नाट्य उत्सव 19 वें भारत रंग महोत्सव में पाकिस्तान और चीन की कोई प्रस्तुति नहीं होगी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के आयोजकों ने बताया कि 12 देशों की 14

Bhasha
Published : Jan 27, 2017 07:38 pm IST, Updated : Jan 27, 2017 07:38 pm IST
bharat rang mahotsav- India TV Hindi
bharat rang mahotsav

नई दिल्ली: एशिया के सबसे बड़े नाट्य उत्सव 19 वें भारत रंग महोत्सव में पाकिस्तान और चीन की कोई प्रस्तुति नहीं होगी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के आयोजकों ने बताया कि 12 देशों की 14 प्रस्तुतियों सहित कुल 94 प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी लेकिन नाट्य प्रेमियों को पाकिस्तान और चीन की प्रस्तुतियां नहीं दिखेंगीं।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

इस साल पाकिस्तानी कलाकारों की अनुपस्थिति को तवज्जो नहीं देते हुए एनएसडी निदेशक वामन केंद्रे ने कहा, उन्होंने (कलाकारों ने) आवेदन भेजे थे लेकिन हो सकता है कि समिति ने उनका चयन नहीं किया होगा। गुणवत्ता एकमात्र मापदंड है, जिसे हम ध्यान में रखते हैं और शायद वे उस पर खरे नहीं उतरे हों।

उन्होंने यह भी बताया कि दुनियाभर से विशेषज्ञ समिति के पास रिकॉर्डतोड़ आवेदन आये थे जिनमें 602 तो भारत से ही थे।

चीन की गैर मौजदूगी पर एनएसडी प्रोफेसर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कार्यक्रम संबंधी मुद्दे की वजह से वे नहीं शामिल हो पाए।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement