Saturday, April 20, 2024
Advertisement

राफेल सौदा भारत के इतिहास में सबसे बड़ा रक्षा घोटाला, CBI कार्रवाई की मांग: प्रशांत भूषण

राफेल सौदे को देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा रक्षा घोटाला बताते हुए वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने उम्मीद जताई कि सीबीआई इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी और दो अन्य लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करेगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 13, 2018 20:31 IST
Rafale deal 'largest defence scam' in India's history: Prashant Bhushan- India TV Hindi
Rafale deal 'largest defence scam' in India's history: Prashant Bhushan

मुंबई: राफेल सौदे को देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा रक्षा घोटाला बताते हुए वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने उम्मीद जताई कि सीबीआई इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी और दो अन्य लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करेगी। मुंबई प्रेस क्लब द्वारा आयोजित समारोह में उच्चतम न्यायालय के वकील ने कहा कि अगर सीबीआई ने उचित प्रक्रिया नहीं अपनाई और पीई या एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज नहीं की तो वह मामले को अदालत में ले जाएंगे।

Related Stories

पीई सीबीआई द्वारा किसी जांच का पहला कदम होती है जहां एजेंसी यह पता लगाती है कि आरोपों में प्राथमिकी दर्ज करने के लिहाज से पर्याप्त आधार है या नहीं। जब भूषण से पूछा गया कि क्या राफेल सौदा 1980 के दशक में हुए बोफोर्स घोटाले की तरह ही है तो उन्होंने कहा कि फ्रांस के साथ यह रक्षा सौदा और भी ज्यादा गंभीर है और अधिक चिंता वाला है। उन्होंने कहा कि यह केवल किसी कंपनी के लिए कमीशन लेने का मामला नहीं है जैसा बोफोर्स में था। यह सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है जो देश में हुआ है।

यह भी देखें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement