Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन अगले हफ्ते आएंगे भारत, 19वें भारत-रूस द्विपक्षीय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन अगले हफ्ते आएंगे भारत, 19वें भारत-रूस द्विपक्षीय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

अपने भारत दौरे के दौरान राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और साथ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे

Written by: India TV News Desk
Updated : September 28, 2018 21:04 IST
Russian President Putin will pay an official visit to New Delhi next week - India TV Hindi
Russian President Putin will pay an official visit to New Delhi next week for 19th India-Russia Annual Bilateral Summit

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चार अक्टूबर को यहां दो दिन की यात्रा पर आएंगे। दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देना एवं ईरान के कच्चे तेल के आयात पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा पुतिन की यात्रा के केंद्र में होगी। विदेश मंत्रालय ने पुतिन की यात्रा की घोषणा की।

मंत्रालय ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर वी पुतिन 19वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए चार-पांच अक्टूबर को नई दिल्ली का आधिकारिक दौरा करेंगे।’’ सूत्रों ने कहा कि कई दूसरे मुद्दों के अलावा दोनों नेताओं के रूसी रक्षा कंपनियों पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को देखते हुए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का जायजा लेने की संभावना है। यह साफ नहीं है कि दोनों देश पुतिन की यात्रा के दौरान एस-400 

मिसाइल सौदे पर अंतिम मुहर लगाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे या नही। दोनों देशों ने 40,000 करोड़ रुपये के सौदे को लेकर बातचीत करीब करीब पूरी कर ली है। ऐसे संकेत हैं कि भारत अमेरिकी प्रतिबंधों की अनदेखी करते हुए सौदे को लेकर आगे बढ़ेगा।

रूस भारत को हथियार और गोला बारूद देने वाला प्रमुख आपूर्तिकर्ता रहा है। सूत्रों ने कहा कि मोदी और पुतिन ईरान से कच्चे तेल के आयात पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के असर को लेकर भी चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मोदी के साथ बैठक के अलावा रूसी नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे और साथ ही कई दूसरे आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी तथा पुतिन व्यापार, निवेश, संपर्क, ऊर्जा, अंतरिक्ष एवं पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग गहराने के तरीके तलाशेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement