Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘धारा 370 हटाने के तरीके पर खड़ा होता है संवैधानिक सवाल’, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का BJP पर वार

‘धारा 370 हटाने के तरीके पर खड़ा होता है संवैधानिक सवाल’, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का BJP पर वार

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले से खड़ा हुआ राजनीतिक विवाद शांत नहीं हो रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 12, 2019 08:31 pm IST, Updated : Aug 12, 2019 08:31 pm IST
Salman Khurshid- India TV Hindi
Image Source : ANI Salman Khurshid

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले से खड़ा हुआ राजनीतिक विवाद शांत ही नहीं हो रहा है। तमाम बयानबाजी और विरोध के बीच अब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने धारा 370 हटाने की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया और BJP पर हमला किया। सलमान खुर्शीद ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार ने धारा 370 को हटाया है वह संवैधानिक सवाल खड़े करता है।

खुर्शीद ने कहा कि ‘BJP ने धारा 370 को हटाने का फैसला लिया, अगर उनके पास जम्मू-कश्मीर को भारत से और ज्यादा मजबूती के साथ जोड़ने के लिए धारा 370 से अच्छा कुछ है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने जिस तरीके से धारा 370 को हटाया, वह संवैधानिक सवाल खड़े करता है।’

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि ‘जब तक आपके पास पहले से बेहतर और पर्याप्त विकल्प नहीं है तब तक ये राजनीतिक रूप से निश्चित तौर पर बुद्धिमानी नहीं है। हम सबका मानना है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमने इसे प्रस्ताव को मजबूत किया है। लेकिन हमें नहीं लगता है कि BJP ने ऐसा दर्शाने वाला कोई काम किया है।’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement