Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु में Coronavirus के प्रकोप पर काफी हद तक नियंत्रण :पलानीस्वामी

तमिलनाडु में Coronavirus के प्रकोप पर काफी हद तक नियंत्रण :पलानीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि सरकार के अनेक दिशानिर्देशों के अमल में लाने के कारण राज्य में कोविड-19 फैलने की स्थिति काफी हद तक काबू में है, लेकिन चेन्नई में ज्यादा आबादी की वजह से यहां यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

Reported by: Bhasha
Published : Apr 29, 2020 05:22 pm IST, Updated : Apr 29, 2020 05:22 pm IST
तमिलनाडु में Coronavirus के प्रकोप पर काफी हद तक नियंत्रण :पलानीस्वामी - India TV Hindi
Image Source : PTI तमिलनाडु में Coronavirus के प्रकोप पर काफी हद तक नियंत्रण :पलानीस्वामी 

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि सरकार के अनेक दिशानिर्देशों के अमल में लाने के कारण राज्य में कोविड-19 फैलने की स्थिति काफी हद तक काबू में है, लेकिन चेन्नई में ज्यादा आबादी की वजह से यहां यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य के ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में उत्पादन गतिविधियां फिर से शुरू करने का संकेत देते हुए पलानीस्वामी ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे लोगों पर नाराजगी जताई और संबंधित जिला प्रशासनों से इस सिद्धांत का पालन कराने को कहा। 

कोरोना वायरस पर जिला कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने महामारी से निपटने में किये गये प्रयासों के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई और कहा कि इसे फैलने से रोकने में सरकार के कदम उसके प्रयासों के कारण कारगर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई को छोड़कर अन्य जिलों में इसका प्रकोप काफी हद तक नियंत्रण में है।’’ 

 

Latest India News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement