Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू कश्मीरः कठुआ में सेना के कैंप में बड़ा हादसा, बैरक की दीवार गिरने से 2 जवानों की मौत

जम्मू कश्मीरः कठुआ में सेना के कैंप में बड़ा हादसा, बैरक की दीवार गिरने से 2 जवानों की मौत

जम्मू कश्मीर के कठुआ में मछेड़ी में स्थित सेना के एक कैंप में बड़ा हादसा हो गया। यहां जवानों की बैरक की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 26, 2020 08:12 am IST, Updated : Dec 26, 2020 09:53 am IST
जम्मू कश्मीरः कठुआ...- India TV Hindi
जम्मू कश्मीरः कठुआ में सेना के कैंप में बड़ा हादसा, बैरक की दीवार गिरने से 2 जवानों की मौत

जम्मू कश्मीर के कठुआ में मछेड़ी में स्थित सेना के एक कैंप में बड़ा हादसा हो गया। यहां जवानों की बैरक की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे में जवानों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। कई जवान भारी भरकम दीवार के नीचे दब गए। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार इस हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई है। वहीं 1 जवान घायल बताया जा रहा है। 

शनिवार को अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बैरक की एक दीवार ढह गई। इस हादसे में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित दो सैन्यकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम को बिलावर क्षेत्र में माछेदी कैंप में बैरक की एक दीवार गिर गई, जिसमें तीन सैनिक मलबे के नीचे दब गए। अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और फंसे हुए सैनिकों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

इनमें से दो, हरियाणा के सोनीपत के जेसीओ एस एन सिंह (45) और जम्मू-कश्मीर के सांबा के नाइक परवेज कुमार (39) को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा के पानीपत के सैनिक मंगल सिंह (46) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें विशेष उपचार के लिए पठानकोट के सैन्य अस्पताल में भेजा गया।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement