Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India विदेशी नागरिकों को उनके देश क्यों पहुंचा रही है: कांग्रेस

Air India विदेशी नागरिकों को उनके देश क्यों पहुंचा रही है: कांग्रेस

कांग्रेस ने एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि 'सरकार हमारे पॉयलटों और चालक दल के सदस्यों को खतरे में डाल रही है

Reported by: IANS
Published : Apr 05, 2020 06:18 pm IST, Updated : Apr 05, 2020 06:18 pm IST
Air India- India TV Hindi
Air India

नई दिल्ली: एयर इंडिया भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को उनके देश पहुंचाने में व्यस्त है, जिसके लिए उसे सराहना भी मिल रही है। लेकिन कांग्रेस ने इसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि 'सरकार हमारे पॉयलटों और चालक दल के सदस्यों को खतरे में डाल रही है और फिर यहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए अन्य देश अपने विमानों का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं।'

प्रशिक्षित पायलट और कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने सरकार पर सवाल उठाए और कहा, "जर्मनी, कनाडा, फ्रांस अपने नागरिकों को यहां से ले जाने के लिए एयर इंडिया को चार्टर कर रहे हैं।" उन्होंने पूछा कि क्यों जर्मनी लुफ्तांसा, कनाडा एयर कनाडा और फ्रांस एयर फ्रांस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। शेरगिल ने कहा, "सरकार ने हमारे पायलट क्रू को खतरे में क्यों डाला है, जिनके पास पहले से ही सुरक्षा को लेकर शिकायतें हैं।"

एयर इंडिया अपने मिशन के तहत चीन से भारतीय नागरिकों को यहां लेकर आई थी। इसबीच एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है, "ये सभी उड़ानें डीजीसीए के तहत सभी सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल के साथ संचालित हो रही हैं।"

विभिन्न दूतावासों के आग्रहों की वजह से एयर इंडिया यहां फंसे जर्मनी, फ्रांस, आयरलैंड और कनाडाई नागरिकों को उनके देश पहुंचान के लिए 18 चार्टर विमानों का संचालन करेगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement