नई दिल्ली: इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'आप की अदालत' में इस बार के खास मेहमान प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री थे। उन्होंने शो के दौरान सवालों के खुलकर जवाब दिए।
पिज्जा खाने को लेकर क्या बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
धीरेंद्र शास्त्री ने एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताया, "वहां एक कथा हुई तो यजमान जी सब लड़के बहुत अच्छे मिल गए। प्रभाव देख करके, कथा देख करके, दरबार देख करके हमने बढ़िया हनुमान जी का नाम लेकर दो तीन दिन में जहां हनुमान जी ने पूंछ घुमाई तो कुछ अंग्रेज भी चेला बन गए। वहां के लोग भी फिर चमक गए। ठीक है बाबा बहुत अच्छा है तो गाड़ियां लेकर के एक दिन बोले गुरु जी चलो लंदन घूमते हैं। कुछ दिखाते हैं तो वहां के महाराज जी भी थे, वो भी गए, त्यागीजी भी थे, वो भी गए तो गए, तो बोले आपको हम पिज्जा खिलाते हैं।"
हमने तो पिज्जा कभी नहीं खाया था: धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया, "अब हमने तो कभी खाया नहीं था। तो हम जैसे ही उतरे तो उसपे लिखा था पिज्जा हट, हमने कहा कि इसमें तो लिखा है हट, हट का मतलब तो मुझे कहा कि हट का मतलब मकान होता है। और हमने जब गोरी मैम को देखा तो वह पिज्जा प्लेट में धरे और खाए लंबी सी वो सफेद सफेद। हमने देखा तो हमने उस पर पिज्जा पर डली हुई देखी वाइट वाइट। हमने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे छोटे बच्चे ने जुखाम कर दिया हो। ये क्या है? बोले यही पिज्जा है।"
अपनी दाल रोटी खाइए, हरि के गुण गाइए: धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया, "हम तो ठंडी में जो छोटे बच्चों को जुकाम होता है। हां भैया बच्चा वापस ले चलो हमें नहीं खाना है। भगवान की कृपा से आज तक अन्न का तिरस्कार नहीं है। अन्न भगवान क्षमा करना हमको तो अन्न का तिरस्कार नहीं है। लेकिन हमने आज तक स्वाद नहीं लिया है। ना वहां खाया, फिर हमको मन ही मन भैया क्षमा करो, अपनी दाल रोटी खाइए, हरि के गुण गाइए। वही ठीक है।"


