Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केस हुए 3395, लोगों को सावधान रहने की सलाह

देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केस हुए 3395, लोगों को सावधान रहने की सलाह

कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। कर्नाटक सरकार ने स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि बच्चों के जरा सा भी बीमार रहने पर उन्हें स्कूल न भेजा जाए।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 01, 2025 06:13 am IST, Updated : Jun 01, 2025 06:52 am IST
कोरोना के मामले- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कोरोना के मामले

देश में कोरोनो के केस में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। कोरोना के मामले 3 हजार के ऊपर पहुंच हए हैं। भारत में कोरोना के मौजूदा केस 3,395 हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1336 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 467 और दिल्ली में 375 मामले हैं। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई। राज्यों द्वारा अलग से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की जा रही हैं।

जानिए किस राज्य में हैं कोरोना के कितने मामले?

  1. दिल्ली में 375 कोरोना के मामले
  2. गुजरात में 265 कोरोना के मामले
  3. कर्नाटक में 234 कोरोना के मामले
  4. केरल में 1336 कोरोना के मामले
  5. महाराष्ट्र में 467 कोरोना के मामले
  6. तमिलनाडु में 185 कोरोना के मामले
  7. पश्चिम बंगाल में 205 कोरोना के मामले
  8. उत्तर प्रदेश में 117 कोरोना के मामले

     

बीमार बच्चों को स्कूल न भेजने की सलाह

कोरोना की स्थिति में स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर कर्नाटक सरकार ने अभिभावकों से खास अपील की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुक्रवार देर रात जारी सरकारी परिपत्र में कहा गया कि यदि स्कूली बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षण पाए जाते हैं, तो बच्चों को स्कूल न भेजें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार उचित उपचार और देखभाल के उपाय अपनाएं। इसमें बच्चों को पूरी तरह ठीक होने के बाद ही स्कूल भेजने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना के मामलों से घबराने की जरूरत नहीं

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के अधिकांश मामले हल्के हैं। इन कोरोना के मामलों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। केरल में सबसे अधिक मामले दर्ज होने का कारण संभवतः यह है कि राज्य ने अधिक संख्या में कोविड टेस्ट किए हैं।

मिजोरम में 7 महीने के बाद कोरोना के 2 नए मामले

मिजोरम में भी कोरोना के दो मामले सामने आए हैं। राज्य में सात महीने के बाद अब जाकर कोरोना के केस मिले हैं। इसके बाद से पूर्वोत्तर भारत के सभी सातों राज्य कोरोना के मामलों लेकर सचेत हो गए हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement