Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Hijab Controversy: कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में 6 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने कहा, सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है, सिवाय कासिफ के जिसकी उम्र 32 वर्ष है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 22, 2022 22:24 IST
Harsha Murder, Harsha Murder Arrested, Harsha Murder Hijab- India TV Hindi
Image Source : PTI Vehicles set on fire by rioters as tension spread in Shivamogga town over the murder of Harsha, a member of Bajrang Dal.

Highlights

  • मोहम्मद कासिफ, सैयद नदीम, अशीफुल्ला खान, रेहान खान, नेहल और अब्दुल अफनान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
  • पुलिस ने कहा कि 12 और लोगों को हिरासत में लिया गया था और उनसे पूछताछ की गई लेकिन उनकी भूमिका सामने नहीं आई।
  • पीड़ित की बहन अश्विनी ने कहा कि उन्हें अपने भाई की खून से लथपथ तस्वीरें और वीडियो अज्ञात मोबाइल फोन नंबरों से मिल रहे हैं।

शिवमोगा: कर्नाटक में शिवमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं कुछ लोग फरार हैं। वहीं, सुबह शहर में आगजनी और हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। इस बीच पीड़ित की बहन ने हर्ष की बर्बर हत्या पर दुख जताया और लोगों से कट्टरता छोड़ने की अपील की। उन्होंने सवाल किया कि क्या मानवता के लिए कोई मूल्य नहीं है। पुलिस अधीक्षक बी. एम. लक्ष्मी प्रसाद ने कहा, ‘हमने मामले के सिलसिले में मोहम्मद कासिफ, सैयद नदीम, अशीफुल्ला खान, रेहान खान, नेहल और अब्दुल अफनान को गिरफ्तार किया है।’

‘4 आरोपी सीधे तौर पर मामले में शामिल’

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है, सिवाय कासिफ के जिसकी उम्र 32 वर्ष है। वे सभी शिवमोगा के निवासी हैं।’ उन्होंने कहा कि ये लोग पहले एक साथ रह रहे थे लेकिन अब अलग रह रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि काशिफ के खिलाफ कुछ आपराधिक मामले हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ और लोग शामिल हैं और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि 4 आरोपी सीधे तौर पर मामले में शामिल थे जबकि 2 अन्य साजिश का हिस्सा थे।

‘हमेशा जय श्री राम का जाप करता था भाई’
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 12 और लोगों को हिरासत में लिया गया था और उनसे पूछताछ की गई लेकिन उनकी भूमिका सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि हर्ष के खिलाफ भी दंगा सहित अन्य मामले लंबित हैं। इस बीच, पीड़ित की बहन अश्विनी ने कहा कि उन्हें अपने भाई की खून से लथपथ तस्वीरें और वीडियो अज्ञात मोबाइल फोन नंबरों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा भाई हमेशा 'जय श्री राम' का जाप करता था और अब वह इस दुनिया में नहीं है। क्या इस बर्बर तरीके से किसी व्यक्ति की जान लेनी चाहिए।’

‘हर्ष की हत्या के बाद से तनाव का माहौल’
अश्विनी ने सवाल किया, ‘क्या उनके परिवार में सदस्य नहीं हैं? क्या मानवता के लिए कोई मूल्य नहीं है?’ अश्विनी ने लोगों से कट्टरता छोड़ने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सी. प्रताप रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि धारा 144 लागू होने के बावजूद मंगलवार की सुबह तुंगनगर क्षेत्र में कुछ वाहनों में आग लगा दी गई। उन्होंने कहा, ‘हर्ष की हत्या के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। शिवमोगा में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है तथा स्थिति और न बिगड़े, इसके लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रबंध किये गए हैं।’

‘3 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है’
अधिकारी ने कहा कि (हत्या के बाद से) शहर में हिंसा और आगजनी की 14 अलग-अलग वारदात हुई जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। रेड्डी ने कहा कि 3 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है जिन्होंने आगजनी और हिंसा में अपने वाहन और संपत्ति गंवाई है। राज्य के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कहा कि राज्य में हिजाब को लेकर उपजे विवाद से इस हत्या के तार जुड़े हैं। अशोक ने कहा, ‘यह हत्या तब हुई, जब हिजाब विवाद पैदा हुआ। हिजाब विवाद और इस हत्या के तार जुड़े हैं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement