Monday, June 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हनीमून मर्डर केसः 'सोनम को राजा रघुवंशी की हत्या का पछतावा नहीं', पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

हनीमून मर्डर केसः 'सोनम को राजा रघुवंशी की हत्या का पछतावा नहीं', पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सोनम को पति की हत्या का कोई अफसोस नहीं है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Mangal Yadav Published : Jun 12, 2025 8:45 IST, Updated : Jun 12, 2025 12:38 IST
पति राजा रघुवंशी के साथ सोनम
Image Source : PTI पति राजा रघुवंशी के साथ सोनम

शिलांगः मेघालय में हनीमून पर इंदौर के रहने वाले पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी पुलिस रिमांड पर है। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में सोनम  मेघालय पुलिस को गुमराह कर रही थी। राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम ने पति राजा के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया था। सोनम ने ये पोस्ट इसलिए किया था ताकि पुलिस का शक उसके ऊपर ना जाए।

सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं

सूत्रों के मुताबिक अभी तक की पूछताछ से पुलिस को ऐसा लग रहा है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। मेघालय पुलिस की जांच का दायरा सिर्फ लव ट्राइंगल ही नहीं है, बल्कि दूसरे कारणों पर भी जांच का फोकस है। दरअसल मेघालय पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि कोई चूक ना हो। 

सोनम और राज को आमने-सामने बैठकर पूछताछ कर सकती है पुलिस

मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राजा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर सकती है। मेघालय पुलिस रिमांड मिलने के बाद सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करेगी। खास तौर पर सोनम और राज कुशवाहा के बयानों के बाद मेघालय पुलिस दोनों के बयानों को एनालाइज करेगी। अगर सोनम और राज कुशवाहा के बयानों में किसी तरह का विरोधाभास हुआ तो सोनम और राज को आमने-सामने बैठकर पूछताछ होगी। 

हत्यारों को कितने रुपये मिले, इसकी भी जांच करेगी पुलिस

मेघालय पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि हत्यारों को कितने रुपये में हायर किया गया था और यह रकम किसने हत्यारों को देनी थी और अभी तक कितनी रकम हत्यारों को दी जा चुकी थी।

पूछताछ में सोनम ने कबूला जुर्म

इससे पहले SIT की पूछताछ में सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। सबूत सामने रख कर सोनम से पूछताछ की गई। सबूत देख सोनम ने कहा कि वो हत्या की साजिश में शामिल थी। पुलिस ने बताया कि सोनम का मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। वारदात के समय सोनम के पास दो फोन थे। दोनों फोन अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। बाकी 4 आरोपियों के मोबाइल मिल गए हैं। वारदात में कई मोबाइल सिम का इस्तेमाल हुआ था। कुछ सिम मिल गए हैं और कुछ की तलाश जारी है। राज ने दो फोन लेकर सोनम को शिलांग भेजा था।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement