Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Independence Day 2022: बाबा रामदेव का बड़ा संदेश, मदरसे में फहराया तिरंगा, बोले- भाईचारा जिंदा रखेंगे

Independence Day 2022: कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा, हिंदू-मुसलमान सब साथ मिलकर चलेंगे। हम भारत की एकता, आपसी सौहार्द, सम्प्रभुता और भाई-चारा जिंदा रखेंगे।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam
Published on: August 15, 2022 22:31 IST
Baba Ramdev hoist national flag in Madarsa - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE Baba Ramdev hoist national flag in Madarsa

Highlights

  • मदरसों पर योग गुरु ने किया ध्वजारोहण
  • बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग हुए शामिल
  • सम्प्रभुता और भाई-चारा जिंदा रखेंगे: रामदेव

Independence Day 2022: देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने तिरंगा यात्रा आयोजित की, जिसमें पतंजलि परिवार और मुस्लिम समाज के लोग एक साथ शामिल हुए। पतंजलि योगपीठ से शुरू होकर यह यात्रा ग्राम बुडाहेडी से होते हुए ग्राम कासमपुर पर जाकर समाप्त हुई, जहां दोनों गांवों में स्थित मदरसों पर स्वामी रामदेव और उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने ध्वजारोहण किया। 

इस मौके पर बोडाहेडी ग्राम प्रधान मौलाना रियासत, कासमपुर ग्राम प्रधान मौलाना अनीस और समाजसेवी कारी शमीम अहमद के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। 

People fly kites to celebrate the 76th Independence Day in New Delhi

Image Source : PTI
People fly kites to celebrate the 76th Independence Day in New Delhi

'हिंदू-मुसलमान सब साथ मिलकर चलेंगे'

कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा कि इस यात्रा से मत, धर्म, जाति, सम्प्रदाय के भेद मिटेंगे और हमारा संकल्प है कि आजादी के अमृत महोत्सव से शुरू होकर देश के आजादी के शताब्दी दिवस तक हम देश को विश्व की सर्वोच्च महाशक्ति बनाएंगे। उन्होंने कहा, "हिंदू-मुसलमान सब साथ मिलकर चलेंगे। हम भारत की एकता, आपसी सौहार्द, सम्प्रभुता और भाई-चारा जिंदा रखेंगे।" 

कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा से पूरे विश्व में एकता, अखंडता, सम्प्रभुता और भाईचारे का संदेश जाएगा। जहां एक ओर पूरी दुनिया धर्म व जाति के नाम पर आपसी मतभेद, युद्ध व विनाश की ओर जा रही है, वहीं यह तिरंगा यात्रा आपसी भाईचारे की मिसाल बनेगा। मदरसा में ध्वजरोहण कार्यक्रम से पहले रामदेव ने पतंजलि में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement