Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुलपुर में भी आतंकी ठिकाने पर बरसीं भारतीय मिसाइलें, यहीं से रची गई थी पुंछ हमले की साजिश

गुलपुर में भी आतंकी ठिकाने पर बरसीं भारतीय मिसाइलें, यहीं से रची गई थी पुंछ हमले की साजिश

भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले किए। इन ठिकानों में गुलपुर में स्थित आतंकी कैंप भी शामिल था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 07, 2025 06:12 am IST, Updated : May 07, 2025 11:42 am IST
Operation Sindoor, Indian Army, PoK, Hafiz Saeed, Masood Azhar- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL गुलपुर में आतंकी ठिकाना तबाह किया गया है।

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तान और PoK में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में तबाह कर दिया गया है। भारत की सेनाओं ने रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद और बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने जिन 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है उनमें गुलपुर भी शामिल है। गुलपुर LOC से 30 किलोमीटर दूर है। खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी थी कि इसी जगह पर पुंछ में 2023 में हुए हमले की साजिश रची गई थी।

LoC के पास ही मौजूद है गुलपुर

गुलपुर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले में एक छोटा-सा शहर है। यह कोटली शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और कोटली-मीरपुर और कोटली-रावलपिंडी सड़क के जंक्शन पर पड़ता है। गुलपुर LoC के पास ही स्थित है और एक पहाड़ी इलाका है। यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से संवेदनशील है और यहां पर भी कई आतंकी कैंपों के होने की बात सामने आई थी। यह लश्कर-ए-तैयबा का बेस था जो रजौरी, पुंछ में सक्रिय था। 20 अप्रैल 2023 को पुंछ में और 9 जून 2024 को तीर्थयात्रियों के बस हमले में यहीं से आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया था। इस इलाके से अक्सर पाकिस्तान की सेना सीजफायर का उल्लंघन करती रहती है जिसका भारत की सेना माकूल जवाब देती रहती है।

Kotli Gulpur, Operation Sindoor

Image Source : GOI
कोटली गुलपुर में मौजूद कैंप को भी उड़ाया गया।

भारत की जमीन से किए गए हमले

बता दें कि भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने अपने अत्याधुनिक सटीक हमले वाले हथियारों, जिनमें लॉइटरिंग मुनिशन (लंबे समय तक हवा में रहकर हमला करने वाले हथियार) शामिल थे, का इस्तेमाल करके पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए। खुफिया एजेंसियों ने इन आतंकी शिविरों के सटीक स्थान की जानकारी प्रदान की थी और ये हमले पूरी तरह से भारत की जमीन से अंजाम दिए गए। भारतीय सेनाओं ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के सरगनाओं को, जो भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे, निशाना बनाने के लिए रणनीतिक रूप से हमले की जगहों का चुनाव किया था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement