Sunday, April 28, 2024
Advertisement

भारत-चीन बॉर्डर पर स्थित नीती घाटी की गुफा में विराजमान हुए बाबा बर्फानी, पहली तस्वीर आई सामने

जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप 3 किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। यहां बाबा बफार्नी शिवलिंग के आकार में उभरते हैं।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: December 19, 2022 16:33 IST
baba barfani- India TV Hindi
Image Source : IANS बाबा बर्फानी

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन होने लगे हैं। यहां बाबा बफार्नी की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरा हुआ है। टिम्मरसैंण में बाबा बफार्नी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं। आप क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड पहुंचने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो यहां बाबा बर्फानी के दर्शनों का कार्यक्रम भी जरूर बनाएं।

जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप 3 किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। यहां बाबा बफार्नी शिवलिंग के आकार में उभरते हैं।

baba barfani

Image Source : IANS
बाबा बर्फानी

इस वर्ष मौसम साफ होने से नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बफार्नी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं। जोशीमठ मलारी हाईवे तक वाहन से पहुंचा जा सकता है। यहां से तीन किमी पैदल यात्रा कर टिम्मरसैंण गुफा तक पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। मलारी में सेना के चेक पोस्ट पर अपना नाम, पता व पहचान पत्र जमा करने के बाद भक्त बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।

baba barfani

Image Source : IANS
बाबा बर्फानी

सरकार की ओर से वर्ष 2019 में भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन कराने की योजना बनाई थी लेकिन लगातार मौसम और सड़क मार्ग बंद होने से यहां तक यात्रा संचालित नहीं हो पाई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement