Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है और दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती है। मामला महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Rituraj Tripathi Published : Sep 21, 2025 12:56 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 12:56 pm IST
Jacqueline Fernandez- India TV Hindi
Image Source : FILE/PTI बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस और महाठग सुकेश चंद्रशेखर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती है। अब जैकलिन फर्नांडीस की याचिका पर जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए जी मसीह की बेंच 22 सितंबर को सुनवाई करेगी।

क्या है मामला? 

दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने जैकलिन फर्नांडीस की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वास्तव में आरोपी ने अपराध किया है या नहीं, इसका फैसला केवल सुनवाई के दौरान निचली अदालत में ही हो सकता है।

जैकलिन फर्नांडीस ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं और उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

जैकलिन किस मामले में हैं आरोपी?

ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक्ट्रेस जैकलिन को आरोपी बनाया है। इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद जैकलिन उससे महंगे गिफ्ट, ज्वैलरी वगैरह ले रही थीं।

जैकलिन फर्नांडीस ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में न केवल ईडी के मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी बल्कि निचली अदालत की ओर से चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को भी चुनौती दी थी।

सुकेश चंद्रशेखर कौन है?

सुकेश चंद्रशेखर ठगी का उस्ताद है। वह कर्नाटक के बैंगलोर का रहने वाला है। उसने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी जोकि इसके ठगी के खेल में साथी भी थी। सुकेश ने बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल, बैंगलोर से पढ़ाई की और मधुरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। 

उसे पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब उसने एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। बॉलवुड में भी उसकी पहचान तमाम एक्ट्रेस के साथ रही है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement