Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

Jammu and Kashmir: जम्मू में भारी बर्फबारी, मुगल रोड किया गया बंद, फंसे 100 लोगों को निकाला गया

Jammu and Kashmir: डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, पुंछ, रामबन और कठुआ जिलों के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई।

Reported By : Manzoor Mir Written By : Shashi Rai Published on: October 20, 2022 11:29 IST
Heavy snowfall in Jammu- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Heavy snowfall in Jammu

Highlights

  • जम्मू के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी
  • मुगल रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है

Jammu and Kashmir: जम्मू के ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार को भारी बर्फबारी के कारण सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात से डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, पुंछ, रामबन और कठुआ जिलों के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। पुलिस उपाधीक्षक (राजौरी-पुंछ रेंज) आफताब बुखारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है।” इससे पहले, 18 अक्टूबर को भी बर्फबारी के कारण एक दिन के लिए रोड बंद कर दिया गया था और बुधवार को यातायात बंद होने के कारण वहां फंसे लगभग 100 यात्रियों को निकाल लिया गया। 

Heavy snowfall in Jammu

Image Source : INDIA TV
Heavy snowfall in Jammu

बारिश और बर्फबारी का अनुमान 

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 19-20 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। घाटी के कई जिलों में मंगलवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। यहां दिन का तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। पहलगाम में दिन का पारा 18.8 और गुलमर्ग में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी 

सर्दी में होने वाली बर्फबारी के दौरान आने वाली परेशानियों के मद्देनज़र प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया गया है। बर्फबारी से पहले लोगों तक राशन व अन्य सुविधाएं पहुंचाने का निर्देश है। नवंबर या दिसंबर में सर्दी बढ़ने पर ऊंचे पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी भी होती है। इस दौरान रास्ते बंद होना, राशन की कमी और अन्य समस्याएं आती है। इसको देखते हुए समय से पहले ही तैयारी कर ली गई है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement