Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जूनियर डॉक्टरों ने ठुकराई ममता बनर्जी की अपील, काम पर लौटने से साफ इनकार

जूनियर डॉक्टरों ने ठुकराई ममता बनर्जी की अपील, काम पर लौटने से साफ इनकार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार जारी है। अब जूनियर डॉक्टरों सीएम ममता बनर्जी की अपील को खारिज कर दिया है और काम पर लौटने से साफ इनकार कर दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 28, 2024 20:30 IST, Updated : Aug 28, 2024 20:30 IST
Kolkata rape murder case- India TV Hindi
Image Source : PTI जूनियकर डॉक्टरों ने ठुकरा दी ममता बनर्जी की अपील। (फाइल फोटो)

कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को जूनियर डॉक्टरों ने सीएम ममता बनर्जी की उस अपील को साफ ठुकरा दिया है जिसमें उनसे काम पर लौटने की अपील की गई थी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में पिछले 20 दिनों से काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि जूनियर डॉक्टरों ने क्या मांग की है। 

क्या थी सीएम ममता की अपील?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने TMC छात्र परिषद की रैली में कहा था कि मैं शुरू से ही डॉक्टरों के प्रति सहानुभूति रखती आ रही हूं, क्योंकि वे अपने सहयोगी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। हमने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि घटना को इतने दिन बीत चुके हैं। हम आपका दर्द समझते हैं। लेकिन, कृपया अब काम पर वापस लौट आइए, क्योंकि मरीज बेहद परेशान हैं।

डॉक्टर्स ने क्या कहा?

डॉक्टरों के फोरम ने अपनी मांगों को लेकर कोलकाता के उत्तरी भाग में श्यामबाजार इलाके में एक रैली निकाली है। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के सदस्य ने कहा है कि हमें यह जानकर खुशी हुई कि मुख्यमंत्री हमारे मुद्दे का समर्थन कर रही हैं। हम काम पर लौटना चाहते हैं लेकिन अभी यह संभव नहीं है क्योंकि हमारी मांगें तक पूरी नहीं हुई हैं। ’

डॉक्टर्स ने की ये मांग

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के एक सदस्य ने कहा है कि जब तक आरजी कर अस्पताल की पीड़िता महिला डॉक्टर को न्याय मिलने समेत उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे आंदोलन वापस नहीं लेंगे। जूनियर डॉक्टर्स आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को स्वास्थ्य सेवाओं से निलंबित करने तथा कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की मांग की है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 'बंगाल जला तो बिहार, यूपी से लेकर दिल्ली तक जलेंगे', ममता के बयान के खिलाफ अमित शाह को पत्र


ममता बनर्जी ने की भड़काने की कोशिश, तो हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया करारा जवाब

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement