
नई दिल्ली:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। ये भगदड़ प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर मची। यह घटना रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद आपात प्रतिक्रिया की आवश्यकता पड़ी। दरअसल यहां कुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। इसी दौरान प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ होने के चलते भगदड़ मच गई।
'नई दिल्ली स्टेशन पर हुई घटना में कुछ लोगों की मौत'
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने X पर एक पोस्ट में कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में कुछ लोगों की 'मौत' हुई है। उन्होंने X पर कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा है।'
भगदड़ की घटना से रेलवे का इनकार
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है और देश की राष्ट्रीय राजधानी में यह रेलवे स्टेशन है। ऐसे में प्रतिदिन लाखों लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आते हैं और यहां से जाते भी हैं। रेलवे के DCP ने बताया था कि हर घंटे 1500 जनरल टिकट बेची जा रही थीं। रेलवे भगदड़ की घटना से इनकार कर रहा है लेकिन इंडिया टीवी से बात करते हुए यात्रियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात थे और कोई व्यवस्था नहीं थी। बताया जा रहा है कि अचानक से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 अचानक भीड़ बढ़ी और घुटन होने लगी। इसके बाद हालात कुछ इस कदर बेकाबू हुए कि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
DCP ने बताया घटना के समय का हाल
DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोग घायल हो गए। प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, 1500 जनरल टिकट बिक चुके थे, इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।' इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है साथ ही भीड़ को संभालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।