Friday, April 26, 2024
Advertisement

New Parliament Building Inauguration: नई संसद में पीएम मोदी ने दिया पहला संबोधन, जारी किए 75 रुपए के विशेष सिक्के

पीएम मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया है। हवन-पूजन के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया और उसे लोकसभा में स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: June 04, 2023 0:06 IST
PM Modi - India TV Hindi
Image Source : ANI पीएम मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया है। हवन-पूजन के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया और उसे लोकसभा में स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने संसद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने 'मन की बात' भी की। 'मन की बात' में उन्होंने कहा कि जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत है। मन की बात करने के बाद पीएम कार्यक्रम के दूसरे चरण में शामिल हुए। इस दौरान नई संसद में राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। इसके बाद पीएम मोदी ने नई संसद भवन में पहला संबोधन दिया। 

Latest India News

New Parliament Building Inauguration

Auto Refresh
Refresh
  • 1:33 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    25 वर्षों में हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'संसद भवन ने करीब 60,000 श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है। इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलेरी भी बनाई गई है। आज जब हम लोकसभा और राज्यसभा को देखकर उत्सव मना रहे हैं तो मुझे संतोष है कि हमने देश में 30,000 से ज़्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं। पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है। हमारे पास 25 वर्ष का अमृत कालखंड है।  इन 25 वर्षों में हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।'

     

  • 1:21 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है: PM

    पीएम ने कहा, 'आज नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है। इसमें वास्तु, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और संविधान भी है। लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है, राज्यसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है। संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है।'

     

  • 1:20 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा।'

  • 1:19 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'आज इस ऐतिहासिक अवसर पर कुछ देर पहले संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है। महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, सेवा पथ का, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था। राजा जी और अधिनम के संतों के मार्ग दर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तातंरण का प्रतीक बना था। तमिलनाडु से विशेष तौर पर अधिनम के संत भवन में हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए थे।'

  • 1:09 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा। नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं। आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है। नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई है।'

  • 1:06 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा, 'आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है। देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है। मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं। यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।'

  • 12:59 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने 75 रुपए का सिक्का जारी किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए।

     

  • 12:58 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नई संसद में पीएम मोदी दे रहे पहला संबोधन

    नई संसद में पीएम मोदी ने पहला संबोधन देते हुए कहा कि देश की विकास यात्रा में कुछ पल अमर हो जाते हैं। 

  • 12:50 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नई संसद में डिप्टी स्पीकर ने पढ़ा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश

    राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ते हुए कहा, 'संसद के नए भवन के उद्घाटन का ये अवसर भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज़ रहेगा। नए संसद भवन का उद्घाटन हमारी विविधता को भारतभूमि के सबसे उत्तरी छोर से दक्षिणी बिन्दु तक, पूर्वी सीमा से पश्चिमी तटरेखा तक रहने वाले सभी देशवासियों के लिए गौरव और अतुलनीय आनंद का अवसर है।'

  • 12:49 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नई संसद में डिप्टी स्पीकर ने पढ़ा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संदेश

    नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र की अभूतपूर्वक विकास यात्रा की इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घड़ी और गौरव क्षण में मुझे पूरे देश को बधाई देते हुए बहुत खुशी है। मुझे यकीन है कि इस अमृत काल में बना नया संसद भवन आगे भी हमारे विकास का साक्षी रहेगा।'

  • 12:30 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान आया सामने

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम केवल कुछ लोगों के लिए है। राष्ट्रपति को निमंत्रण देना चाहिए था। देश में जो कुछ चल रहा है वो लोकतंत्र के खिलाफ है। इतने बड़े निर्माण के लिए किसी से भी चर्चा नहीं की गई। कार्यक्रम के आयोजन के लिए विपक्ष से भी चर्चा करनी चाहिए थी। इस कार्यक्रम का निमंत्रण मेरे हाथों में नही आया। हमारी भावना पुरानी संसद इमारत से है। नेहरू और मोदी के संकल्प में बहुत फर्क है।'

  • 12:26 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कही ये बात

    नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, 'हमारा वर्तमान संसद भवन देश की लोकतांत्रिक गतिविधियों का जीवंत केंद्र रहा है। हमारी प्रगति का मार्गदर्शक रहा है। यह भवन भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण से लेकर हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है। आने वाले वर्षों में परिसीमन के कारण सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना एवं संसद की बढ़ती हुई ज़िम्मेदारियों को देखते हुए वर्तमान संसद भवन में स्थान का अभाव महसूस किया जा रहा था। संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से एक नए भवन के निर्माण का आग्रह किया था।

  • 12:07 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी नए संसद भवन पहुंचे, कार्यक्रम का दूसरा चरण हुआ शुरू

    पीएम मोदी नए संसद भवन पहुंचे हैं। कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। 

  • 11:43 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पुलिस ने पहलवानों को नई संसद की ओर जाने से रोका

    पहलवान काफी समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे पहलवानों को रोका है। इस मामले पर बजरंग पुनिया का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। 

  • 11:08 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मन की बात में बोले पीएम मोदी- जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत

    मन की बात में बोले पीएम मोदी ने कहा कि जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत है। मन की बात को लेकर देश विदेश में लोगों ने अपने विचार रखे। मन की बात में कई लोग मंच पर आए। देश में युवा संगम की अनोखी कोशिश हुई।  

  • 10:51 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हमारे दिल और दिमाग गर्व और आशा से भर गए: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व और आशा से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल बने। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए।

     

  • 9:21 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    RJD ने नई संसद का अपमान किया

    RJD ने नई संसद का अपमान किया है। आरजेडी ने अपने ट्वीट में इसकी तुलना ताबूत से की है। 

  • 8:18 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम ने नए संसद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।

  • 7:53 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया

    पीएम मोदी ने सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहे। 

  • 7:48 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया, अधीनम ने पीएम मोदी को सौंपा सेंगोल

    पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया है। इसके बाद अधीनम ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा है। 

  • 7:35 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नए संसद भवन में हवन और पूजन का कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी मौजूद

    नए संसद भवन में हवन और पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। पीएम मोदी पूजन में मौजूद हैं। 

  • 7:33 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

    पीएम मोदी ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए हैं। पीएम मोदी नए संसद भवन में मौजूद हैं। 

  • 7:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी

    पीएम मोदी नए संसद भवन पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में उद्घाटन समारोह शुरू होगा। 

  • 7:25 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    संसद में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

    त्रिपुरा और असम के सीएम संसद पहुंचे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संसद भवन पहुंच गए हैं। 

  • 6:53 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन की ओर रवाना

    नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन के लिए रवाना हुए हैं।

  • 6:52 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वेल्लकुरुचि अधीनम बोले- भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण

    तमिलनाडु के वेल्लकुरुचि अधीनम के 18वें पुजारी ने दिल्ली में कहा कि भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा। स्पीकर की कुर्सी के पास 'सेंगोल' लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कल सभी अधीनम को सम्मानित किया।

     

  • 6:50 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए

    नई संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मुकम्मल इंतजाम किए हैं। तकरीबन 8,000 से ज्यादा पुलिसवालों की तैनाती की गई है। दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है, सभी मेजर स्टेप उठाए गए हैं। पहलवानों के प्रदर्शन के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसी भी तरीके से सुरक्षा में चूक नहीं होने देंगे।

     

  • 6:48 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    क्या है शेड्यूल

    7 बजे- कार्यक्रम की शुरुआत
    7.15 बजे- पीएम मोदी संसद भवन पहुंचेंगे
    9.30 बजे- लॉबी में प्रार्थना सभा का आयोजन
    11.30 बजे- दूसरे इवेंट में अतिथियों का आगमन
    12 बजे- मंच पर मुख्य अतिथि आएंगे
    12.07 बजे- राष्ट्रगान होगा
    12.17 बजे-  दो फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी
    12.29 बजे- उपराष्ट्रपति संबोधित करेंगे 
    12.33 बजे- राष्ट्रपति संबोधित करेंगी
    12.38 बजे- नेता प्रतिपक्ष का संबोधन होगा
    1.05 बजे- पीएम मोदी सिक्का व स्टांप जारी करेंगे
    1.10 बजे- पीएम मोदी संबोधित करेंगे

    इसी के साथ रविवार के दिन पीएम मोदी अपने कार्यक्रम 'मन की बात' का 101वां कार्यक्रम करेंगे व देश के नाम संदेश जारी करेंगे।

  • 6:36 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे

    आज पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। आज ही सेंगोल को लोकसभा में स्थापित किया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement