Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से की फोन पर बात, जानिए किन विषयों पर दोनों दिग्गजों के बीच हुई चर्चा?

पीएम मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से की फोन पर बात, जानिए किन विषयों पर दोनों दिग्गजों के बीच हुई चर्चा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के दिग्गज बिजनेस मैन एवं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से बात की है। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Apr 18, 2025 01:22 pm IST, Updated : Apr 18, 2025 01:52 pm IST
पीएम मोदी और एलन मस्क- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पीएम मोदी और एलन मस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने मस्क से कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। पीएम मोदी और मस्क के बीच हुई बातचीत में इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई बैठक के दौरान चर्चा में शामिल विषय भी रहे।

पीएम मोदी ने मस्क से की इन मुद्दों पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने मस्क से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

अंतरिक्ष रिसर्च और AI पर भी बात

पीएम मोदी और मस्क के बीच आज भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष रिसर्च, आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस (AI) और विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने मस्क से भारत की 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' (Minimum Government, Maximum Governance) नीति पर जोर दिया।

मस्क ने भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने की रुचि दिखाई

मस्क ने भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की अपनी रुचि दोहराई है, जो अभी नियामक मंजूरी के इंतजार में है। पीएम मोदी से मस्क के बीच टेस्ला के भारत में मैन्यूफैक्चरिंग आधार स्थापित करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आयात शुल्क कम करने पर भी बात हुई है।

फरवरी 2025 में हुई थी दोनों के बीच बातचीत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच फरवरी 2025 में वाशिंगट डीसी में बातचीत हुई थी। तब मस्क ने मोदी को स्पेसएक्स के स्टारशिप उड़ान परीक्षण का हीटशील्ड टाइल भेंट किया था। पीएम मोदी ने मस्क के बच्चों के लिए रवींद्रनाथ टैगोर, आरके नारायण, और पंचतंत्र की किताबें गिफ्ट की थीं। इस मुलाकात में भारत में टेस्ला के मैन्यूफैक्चरिंग और स्टारलिंक की नियामक मंजूरी पर भी बात हुई थी।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement