Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Photos: पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी, समुद्र के अंदर द्वारका नगरी में भगवान कृष्ण को किया नमन

Photos: पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी, समुद्र के अंदर द्वारका नगरी में भगवान कृष्ण को किया नमन

PM Modi Scuba Diving: पीएम मोदी द्वारकाधीश के दर्शन के बाद नौसेना के जवानों के साथ स्कूबा डाइव करने पहुंचे।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 25, 2024 14:44 IST, Updated : Feb 25, 2024 14:54 IST
पीएम मोदी ने समुद्र के...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA पीएम मोदी ने समुद्र के अंदर डुबकी लगाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने आज समुद्र के अंदर पानी में डुबकी लगाई। मोदी उस स्थान पर गए जहां जलमग्न द्वारका शहर है। यहां उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को नमन किया। डुबकी लगाने से पहले मोदी के कमर पर मोर के पंख भी बंधे हुए थे।

डुबकी लगाने से पहले उन्होंने अपने कमर में मोर के पंख बांधे थे।

Image Source : SOCIAL MEDIA
डुबकी लगाने से पहले उन्होंने अपने कमर में मोर के पंख बांधे थे।

पीएम मोदी ने इस दौरान की Photos अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट की और उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी की भव्यता और समृद्धि को याद करते हुए लिखा- "पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।" 

बता दें कि पीएम मोदी ने द्वारका के पास अरब सागर में नौसेना के जवानों के साथ स्कूबा डाइविंग की। पीएम मोदी गोमती घाट पर स्थित सुदामा सेतु पारकर पंचकुई बीच इलाके में पहुंचे थे और वहां से करीब 2 नॉटिकल मील दूर समुद्र में डुबकी लगाई। 

पीएम मोदी ने स्कूबा डाइविंग की।

Image Source : SOCIAL MEDIA
पीएम मोदी ने स्कूबा डाइविंग की।

द्वारका धार्मिक नगरी है, लेकिन अब यह पर्यटन के क्षेत्र में भी नाम कमा रहा है। द्वारका के तट पर स्कूबा डाइव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इसकी शुरुआत आज नरेंद्र मोदी ने कर दी है। 

द्वारका में पीएम मोदी ने स्कूबा डाइविंग की।

Image Source : SOCIAL MEDIA
द्वारका में पीएम मोदी ने स्कूबा डाइविंग की।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साल की शुरुआत में लक्षद्वीप में जाकर समुद्र में डुबकी लगाई थी। हालांकि तब उन्होंने स्नॉर्कलिंग की थी, लेकिन इस बार उन्होंने स्कूबा डाइविंग की है।

लक्षद्वीप में मोदी ने स्नॉर्कलिंग की थी

Image Source : SOCIAL MEDIA
लक्षद्वीप में मोदी ने स्नॉर्कलिंग की थी

पीएम मोदी ने द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने ओखा को बेयट द्वारका द्वीप से जोड़ने वाले ‘सुदर्शन सेतु’ का अनावरण किया।

नरेंद्र मोदी

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री मोदी ने बेयट द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना के साथ दिन की शुरुआत की।

यह पुल करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बना है और यह 2.32 किलोमीटर लंबा देश का सबसे बड़ा केबल ब्रिज है।

नरेंद्र मोदी

Image Source : PTI
पीएम ने ‘सुदर्शन सेतु’ का अनावरण किया।

पुल के दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ भी बनाया गया है।

नरेंद्र मोदी

Image Source : PTI
सुदर्शन सेतु पर खड़े पीएम मोदी

इस पुल को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया।

नरेंद्र मोदी

Image Source : PTI
सुदर्शन सेतु पर खड़े पीएम मोदी

ये भी पढ़ें:

VIDEO: कोई फिल्मी सीन नहीं, द्वारका में बने सुदर्शन सेतु का है ये नजारा, जानें क्या है खास

कच्छ में खोजने गए थे खजाना, मिल गया हड़प्पा सभ्यता का पुराना शहर

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement