Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

10 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरू दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी बेंगलुरु में 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन भी करेंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 09, 2025 07:48 pm IST, Updated : Aug 09, 2025 07:58 pm IST
PM Narendra Modi will reach Bengaluru tomorrow will flag off 3 Vande Bharat trains- India TV Hindi
Image Source : PTI कल बेंगलुरु पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 10 अगस्त को कर्नाटक का दौरा करेंगे और बेंगलुरु में शहरी परिवहन और रेल संपर्क को बढ़ावा देने वाले कई बड़े परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें बेंगलुरु–बेलगावी, अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)–पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। ये हाई-स्पीड ट्रेनें यात्रा समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी।

बेंगलुरु को पीएम मोदी की सौगात

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो आरवी रोड (रागीगुड़ा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी। 19 किमी लंबी और 16 स्टेशनों वाली यह परियोजना फेज-2 का हिस्सा है, जिसकी लागत लगभग ₹7,160 करोड़ है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक यात्रा भी करेंगे। इस नए रूट के शुरू होने से बेंगलुरु का संचालन मेट्रो नेटवर्क 96 किमी से अधिक हो जाएगा, जिससे हजारों रोजाना यात्रियों को लाभ होगा।  

सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

दोपहर लगभग 1 बजे, प्रधानमंत्री बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 की आधारशिला रखेंगे। ₹15,610 करोड़ की यह महत्वाकांक्षी परियोजना 44 किमी से अधिक लंबी होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह परियोजना शहर के आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और शैक्षणिक क्षेत्रों की परिवहन जरूरतों को पूरा करेगी। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वे इन महत्वपूर्ण शहरी संपर्क परियोजनाओं के लाभों पर प्रकाश डालेंगे, जो शहर की तेज़ी से बढ़ती आबादी और यातायात समस्याओं से निपटने में मदद करेंगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement