Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जब गाजीपुर के काशी ढाबे पर पहुंची थी सोनम, किसने फोन दिया, किसके कहने पर पुलिस बुलाई गई, जानिए

जब गाजीपुर के काशी ढाबे पर पहुंची थी सोनम, किसने फोन दिया, किसके कहने पर पुलिस बुलाई गई, जानिए

मेघालय में राजा रघुवंशी के मर्डर की मिस्ट्री सुलझ गई है। अब बड़ा सवाल ये है कि गाजीपुर के काशी ढाबे पर सोनम को किसने फोन दिया, किसके कहने पर पुलिस बुलाई गई? आइए जानते हैं सभी जवाब।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 09, 2025 04:26 pm IST, Updated : Jun 10, 2025 12:06 am IST
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा।

इंदौर के युवक राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी लगभग सुलझ गई है। बता दें कि राजा रघुवंशी शादी के बाद अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गया था। हालांकि, यहां राजा की मौत उसका इंतजार कर रही थी। आरोप है कि सोनम ने ही साजिश के तहत अपने पति राजा की हत्या करवाई। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर सरेंडर किया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि जब सोनम गाजीपुर के काशी ढाबे पर पहुंची थी, तब उसे किसने फोन दिया। किसके कहने पर सोनम ने पुलिस बुलाई गई। आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब।

ढाबे के मालिक ने किया पूरा खुलासा

गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर काशी ढाबे के मालिक शंकर यादव ने सोनम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। शंकर यादव के मुताबिक, "सोनम बहुत घबराई हुई थी। ढाबे में कुछ लोग थे जिनसे उसने मोबाइल मांगा लेकिन किसी ने दिया नहीं। ढाबे पर कुछ लोग सोनम को पहचान गए थे। लेकिन हम नहीं पहचाने। हमारे भाई ने सोनम को फोन दिया। आधे घंटे तक सोनम ने घर पर बात की। घरवालों के कहने पर हमने पुलिस बुलाई। फिर पुलिस सोनम को ले गई।"

समझें कैसे हुई राजा रघुवंशी की हत्या?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। इस काम के लिए राज ने सुपारी किलर्स को हायर किया। राज शिलॉन्ग नहीं आया, बल्कि वह फोन के जरिए सोनम के साथ संपर्क में था। राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम देने के लिए शिलॉन्ग में तीन सुपारी किलर मौजूद थे- आकाश, विशाल और आनंद। राज कुशवाहा फोन पर सब कॉर्डिनेट कर रहा था। सोनम साजिश के तहत जानबूझकर राजा रघुवंशी को सुनसान सड़क पर लेकर गई। सुनसान सड़क पर पहुंचते ही तीनों हत्यारों ने तेज धार वाले हथियार से राजा रघुवंशी की हत्या कर दी।

मेघालय के पर्यटन मंत्री ने जारी किया बयान

इस पूरी घटना पर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा- "यह स्पष्ट रूप से एक लव ट्रायंगल का मामला है और मुख्य आरोपी ने जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को नियुक्त किया था... हम 7 दिनों में मामले को सुलझाने के लिए विशेष जांच दल को बधाई देते हैं। मामले में 4 आरोपी हैं, जिनमें सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है; अन्य आरोपी भाड़े के हत्यारे हैं - विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी - सभी इंदौर के निवासी हैं।"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement