Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जश्न-ए-आजादी: इस राज्य के CM ने बुजुर्ग मां-बाप की सेवा करने वालों को किया सम्मानित, 1-1 लाख रुपये दिए

जश्न-ए-आजादी: इस राज्य के CM ने बुजुर्ग मां-बाप की सेवा करने वालों को किया सम्मानित, 1-1 लाख रुपये दिए

राज्य सरकार ने बुजुर्ग माता-पिता के प्रति असाधारण देखभाल और समर्पण दिखाने वाले बेटे-बेटियों को सम्मानित करने के लिए श्रवण कुमार पुरस्कार योजना शुरू की है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 15, 2025 02:13 pm IST, Updated : Aug 15, 2025 02:47 pm IST
independence day program- India TV Hindi
Image Source : PTI स्वतंत्रता दिवस समारोह (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गंगटोक: सिक्किम में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने यहां पालजोर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीएम ने कुल 199 में से 22 लोगों को अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने के लिए श्रवण कुमार पुरस्कार के तहत एक-एक लाख रुपये प्रदान किए। अन्य पुरस्कार विजेताओं को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने-अपने जिलों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

सिक्किम सरकार ने बुजुर्ग माता-पिता के प्रति असाधारण देखभाल और समर्पण दिखाने वाले बेटे-बेटियों को सम्मानित करने के लिए श्रवण कुमार पुरस्कार योजना शुरू की है।

आधिकारिक आवास में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

इससे पहले दिन में तमांग ने अपने आधिकारिक आवास मिंटोकगांग में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तमांग ने कहा, "इस ऐतिहासिक दिन पर आइए, हम अपने संविधान की पवित्रता बनाए रखने और अपने प्रिय राष्ट्र के कल्याण, एकता व विकास के लिए समर्पित होने की प्रतिज्ञा दोहराएं।" 

prem singh tamang

Image Source : X- @PSTAMANGGOLAY
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग

CM ने राज्य के लोगों से क्या कहा?

इससे पहले प्रसारित संदेश में मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, "आज हम पूरे देश के साथ स्वतंत्रता की भावना, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और हमारे महान लोकतंत्र की ताकत का जश्न मना रहे हैं।" मुख्यमंत्री ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस सिर्फ औपनिवेशिक शासन से मुक्ति की याद नहीं है, बल्कि यह एकता, अखंडता और दृढ़ता के उन मूल्यों को बनाए रखने का आह्वान भी है, जो हमारे राष्ट्र की पहचान हैं।’’

सिक्किम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक आत्मनिर्भर, समतापूर्ण और समृद्ध राज्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जहां हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हर युवा को अवसर, हर किसान को सम्मान और हर परिवार को सुरक्षित भविष्य मिलेगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement