Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत

टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और कई लोग अंदर फंस गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों देखने को मिला। उनका मानना है कि गलत दिशा में चलने वाली बसें और ओवरलोडिंग अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 25, 2025 04:13 pm IST, Updated : Sep 25, 2025 04:13 pm IST
odisha bus truck accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा NH-520 हाईवे पर कोइड़ा ब्लॉक के तहत के बलांग थाना क्षेत्र में हुआ। गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे, एक प्राइवेट बस राउरकेला से कोइड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान, बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री उसमें फंस गए।

गलत दिशा से आ रही थी बस

जानकारी के अनुसार, बस गलत दिशा से आ रही थी, जिस कारण यह आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू टीमों ने कट्टर मशीनों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को बणेई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन्हें राउरकेला के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है । कम से कम 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सिर और हड्डियों में चोट आई है।

बस में 40 यात्री थे सवार

राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नीतेश वाधवानी ने बताया, “प्राथमिक जांच के अनुसार घटना के समय बस गलत दिशा से आ रही थी, जिससे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 8 से ज्यादा लोग घायल हैं। ड्राइवर को पैर में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। मौके पर कई थानों के IICs, SDPO और पुलिस स्टाफ पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।”

टक्कर के बाद बस के उड़े परखच्चे

यह एक छोटी प्राइवेट बस थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और कई लोग अंदर फंस गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों देखने को मिला। उनका मानना है कि गलत दिशा में चलने वाली बसें और ओवरलोडिंग अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती हैं।

नवीन पटनायक ने जताया दुख

विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक ने X पर कहा, ‘‘सुंदरगढ़ के के. बलंग के पास हाल में हुए हादसे में कई लोगों की जान जाने और घायल होने की खबर बेहद दुखद है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। साथ ही मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ 

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

ओवरटेक कर रही स्कूल बस को देख बाइक सवार के हाथ-पांव फूले, आमने-सामने की टक्कर का CCTV फुटेज आया सामने

बस और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, ओवरटेक करने के चक्कर में गई जान; सामने आया CCTV फुटेज

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement