Saturday, May 18, 2024
Advertisement

ईरोम शर्मिला ने लिया राजनीति छोड़ने का फैसला, कहा- ‘राजनीतिक प्रणाली से तंग आ चुकी हूं’

इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता ईरोम शर्मिला ने आज कहा कि वह राजनीति छोड़ देंगी लेकिन राज्य में आफस्पा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी। शर्मिला ने कहा, मैं

Bhasha
Updated on: March 11, 2017 21:20 IST
irom sharmila- India TV Hindi
irom sharmila

इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता ईरोम शर्मिला ने आज कहा कि वह राजनीति छोड़ देंगी लेकिन राज्य में आफस्पा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी।

शर्मिला ने कहा, मैं इस राजनीतिक प्रणाली से आजीज आ चुकी हूं। मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है। मैं दक्षिण भारत चली जाऊंगी क्योंकि मुझे मानसिक शांति चाहिए।

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा, लेकिन मैं आफस्पा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगी, जबतक वह हटा ना लिया जाये। लेकिन मैं सामाजिक कार्यकर्ता की भांति लड़ती रहूंगी।

मणिपुर के थोबल सीट से मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शर्मिला चौथे स्थान पर रहीं। उन्हें महज 90 मत मिले। शर्मिला की नवगठित पार्टी के दो अन्य उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हो गयी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement