नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े संसदीय लोकतंत्र का मंदिर है संसद भवन जिसमें लोकसभा, राज्यसभा और केंद्रीय कक्ष प्रमुख हैं। लोकसभा में 550 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।
लेकिन क्या आपको पता है कि इस 550 सदस्यों वाले सदन में किसी को 420 नंबर का सीट आवंटित नहीं किया जाता?
वैसे 14वीं लोकसभा से ही इस नंबर का आवंटन नहीं किया जाता है। एक सदस्य ने इस नंबर के आवंटन पर यह कहते हुए आपत्ति उठाई थी कि उनके जैसे सम्मानित व्यक्ति के लिए यह नंबर परेशानी वाली बात है।
अगली स्लाइड में पढ़ें क्यों उस सदस्य ने जताई आपत्ति......