Friday, May 03, 2024
Advertisement

नेतन्याहू ने कहा, भारत के मतदान ने किया इस्राइल को 'निराश'

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत-इस्राइल संबंधों को ‘स्वर्ग में बनी जोड़ी’ जैसा करार देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इस्राइल के खिलाफ मतदान किए जाने से उनके देश को ‘निराशा’ हुई...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: January 15, 2018 7:27 IST
 Netanyahu said voting of India made Israel disappointed- India TV Hindi
Netanyahu said voting of India made Israel disappointed

नयी दिल्ली: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत-इस्राइल संबंधों को ‘स्वर्ग में बनी जोड़ी’ जैसा करार देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इस्राइल के खिलाफ मतदान किए जाने से उनके देश को ‘निराशा’ हुई लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ेगा। नेतन्याहू ने कहा कि उनको आशा है कि उनकी भारत यात्रा से प्रौद्योगिकी, कृषि और विश्व में परिवर्तन ला रहे अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे। (भीगी आंखों से बोले जस्टिस लोया के बेटे अनुज- 'पिता की मौत पर कोई संदेह नहीं, हमें परेशान न करें' )

उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हां, स्वाभाविक तौर पर हम निराश हुए, लेकिन यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि हमारे रिश्ते कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहे हैं।’’ इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक वोट सामान्य प्रवृत्ति को प्रभावित कर सकता है। आप कई अन्य मतदान और इन यात्राओं को देख सकते हैं।’’ पिछले महीने भारत उन 127 देशों में शामिल था, जिन्होंने यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाये गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था।

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो दोनों देशों, उनके लोगों और नेताओं के बीच का संबंध विशेष है। भारत और इस्राइल की साझेदारी स्वर्ग में बनी जोड़ी है जो धरती पर साकार हुई।’’ नरेंद्र मोदी को ‘महान नेता’ बताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उनके भारतीय समकक्ष ‘अपने लोगों के भविष्य के लिए उत्सुक हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement