Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. विपक्ष पर नीतीश का हमला, कहा- मानव श्रृंखला बनाने वाले शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं

विपक्ष पर नीतीश का हमला, कहा- मानव श्रृंखला बनाने वाले शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गुरुवार को कहा कि उन्हें 'वोट' नहीं 'वोटरों' की चिंता है...

Reported by: IANS
Published : Apr 05, 2018 06:20 pm IST, Updated : Apr 05, 2018 06:20 pm IST
Nitish Kumar | PTI Photo- India TV Hindi
Nitish Kumar | PTI Photo

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गुरुवार को कहा कि उन्हें 'वोट' नहीं 'वोटरों' की चिंता है। उन्होंने शराबबंदी की आलोचना करने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मानव श्रृंखला में हाथ से हाथ जोड़कर खड़े थे, वे अब शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं। यह कैसी नैतिकता है? बिहार में शराबबंदी के 2 साल पूरे होने के मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें वोट नहीं वोटरों की चिंता है। 

नीतीश ने दावा करते हुए कहा कि शराबबंदी से समाज में बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज अखबार में लोग बयान देते हैं कि शराबबंदी कानून के तहत एक लाख से ज्यादा लोग बिहार की जेलों में बंद हैं, जबकि बिहार की सभी जेलों को मिला दिया जाए तो उनमें एक लाख कैदियों को रखने की क्षमता नहीं है।’ नीतीश ने कहा कि विपक्ष को जेल में बंद शराब पीने वालों, शराब बेचने वालों और शराब का कारोबार करने वालों की चिंता है, लेकिन वे उन लोगों की ओर नहीं देखते जिनकी जिंदगी शराबबंदी के बाद अच्छी हो गई। 

नीतीश ने कहा कि शराबबंदी से लाखों परिवार को फायदा हुआ है। विपक्ष पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा, ‘बिहार में पूर्ण शराबबंदी का क्या असर है ये तो बिहार की जनता से पूछिए। उन लोगों को तो समाज के इस सुधार को लेकर भी राजनीति दिखती है, कमियां दिखती हैं।’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement