Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी आज नहीं तो कल विपक्षी नेताओं के बीच ‘‘स्वत:’’ स्वीकार्य हो जाएंगे: खड़गे

राहुल गांधी आज नहीं तो कल विपक्षी नेताओं के बीच ‘‘स्वत:’’ स्वीकार्य हो जाएंगे: खड़गे

खड़गे ने ये बयान ऐसे समय दिए हैं जब दो दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता चंदन मित्रा ने कहा था कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार ‘‘निश्चित रूप से कोई क्षेत्रीय नेता होगा

Edited by: India TV News Desk
Published : September 09, 2018 18:26 IST
कांग्रेस अध्यक्ष...- India TV Hindi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली: अगले वर्ष प्रस्तावित आम चुनावों से पहले गैर-भाजपा दलों को एकजुट करने के प्रयासों के बीच, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आज नहीं तो कल विपक्षी नेताओं के बीच ‘‘स्वत:’’ स्वीकार्य हो जाएंगे।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि भारत की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए गांधी की तरफ देख रही है और आज नहीं तो कल, विपक्षी नेताओं के बीच उनकी स्वीकार्यता अंतत: होकर रहेगी। अपने इस बिन्दु के समर्थन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री खड़गे ने सवाल किया कि गांधी को छोड़कर विपक्ष के किस नेता की पुडुचेरी से लेकर जम्मू कश्मीर तक पूरे भारत में स्वीकार्यता है? यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी को बड़े विपक्षी खेमे में स्वीकार्यता मिल पाएगी, उन्होंने कहा, ‘‘जब राहुल गांधी काम कर रहे हैं, हर कोई उनके काम की प्रशंसा कर रहा है। इसके चलते आज नहीं तो कल, (गांधी के नेतृत्व की) स्वत: स्वीकार्यता होगी।’’

यह पूछे जाने पर कि 2019 संसदीय चुनावों में विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा, खड़गे ने कहा कि इसका फैसला चुनाव के बाद होगा लेकिन अभी पहला काम भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी को एकजुट करना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा को सत्ता से दूर करने में नेतृत्व करना चाहते हैं। हमारे नेता राहुल गांधी स्वाभाविक रूप से इस जंग का नेतृत्व कर रहे हैं। हम इसमें सभी का साथ चाहते हैं। हम सभी का सहयोग चाहते हैं। सभी एकसाथ आ रहे हैं। चुनाव से पहले सबकुछ सुलझ जाएगा।’’

खड़गे ने ये बयान ऐसे समय दिए हैं जब दो दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता चंदन मित्रा ने कहा था कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार ‘‘निश्चित रूप से कोई क्षेत्रीय नेता होगा क्योंकि क्षेत्रीय नेता अपने अपने क्षेत्रों में स्थापित हैं’’ और ‘‘खेल अब बदल चुका है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement