Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पायलट पर सिब्बल का कटाक्ष: लगता है कि मानेसर के होटल में छुटि्टयां मना रहे हैं बागी विधायक

पायलट पर सिब्बल का कटाक्ष: लगता है कि मानेसर के होटल में छुटि्टयां मना रहे हैं बागी विधायक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं तो फिर लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक छुट्टियां मना रहे हैं।

Reported by: Bhasha
Published : Jul 16, 2020 03:26 pm IST, Updated : Jul 16, 2020 03:26 pm IST
पायलट पर सिब्बल का कटाक्ष: लगता है कि मानेसर के होटल में छुटि्टयां मना रहे हैं बागी विधायक- India TV Hindi
Image Source : FILE पायलट पर सिब्बल का कटाक्ष: लगता है कि मानेसर के होटल में छुटि्टयां मना रहे हैं बागी विधायक

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं तो फिर लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘पायलट का कहना है कि मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं और उनकी छवि खराब करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मुझे लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक भाजपा की निगरानी में छुट्टियां मना रहे हैं।’’ 

गौरतलब है कि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पायलट ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं और उनकी छवि खराब करने के लिए कुछ नेता ऐसी अफवाहों को हवा दे रहे हैं। अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया। दो समर्थक मंत्रियों को भी उनके पदों से हटा दिया गया।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement