Friday, April 26, 2024
Advertisement

बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान, कहा सरकार इतिहास से बाबर, अकबर, ओरंगज़ेब को निकाल रही है

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि सरकार देश के इतिहास से बाबर अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से निकालने का काम कर रही है.

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: October 16, 2017 7:55 IST
Sangeet Som- India TV Hindi
Sangeet Som

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. उनका कहना है कि सरकार देश के इतिहास से बाबर अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से निकालने का काम कर रही है.  

संगीत सोम ने कहा की ताजमहल बनाने वाले ने अपने पिता को ही क़ैद कर डाला था। इन लोगो ने हिंदुस्तान में हिन्दुओ का सर्वनाश किया था. संगीत सोम ने कहा कि  देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था उसे सुधरने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। 

संगीत सोम मेरठ के सिसौली में राजा अनंगपाल तोमर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे. 

ग़ौरतलब है कि ताजमहल को उत्तर प्रदेश टूरिज़म बुक में स्थान न दिए जाने पर योगी सरकार की ओर से तुरंत सफाई दी गई थी कि ताजमहल देश की धरोहर है। इसके साथ ही ताजमहल के विकास पर काफी पैसा ख़र्च किया जा रहा है। वहीं बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि ताजमहल को ग़द्दारों ने बनवाया था इसलिए इसका ज़िक्र इतिहास में नहीं होना चाहिए.

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement