केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट से विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस पार्टी से निलंबित हो चुके विधायक ममकूटाथिल के खिलाफ पुलिस ने महिला का यौन उत्पीड़न करने और गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि पीड़िता महिला ने गुरुवार को इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की थी और उन्हें शिकायत सौंपी थी।
पुलिस ने किन आरोप में दर्ज किया केस?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और देर रात तक इस मामले में पुलिस प्रक्रिया चलती रही। इसके बाद पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया गया है। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधायक के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न करने, जबरन गर्भपात कराने, मारपीट करने, अवैध रूप से घर में घुसने और आपराधिक धमकी से संबंधित केस दर्ज किया गया है।
विधायक के दोस्त पर भी केस
पुलिस ने विधायक ममकूटाथिल के मित्र जॉबी जोसेफ को भी इस केस में आरोपी बनाया है। आरोप है कि जोसेफ ने ही पीड़ित महिला को गर्भपात के लिए दवा दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि केस को नेमोम पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है। अपराध इसी थाने के क्षेत्र में हुआ था। इस पूरे मामले की जांच तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त की देखरेख में एक टीम द्वारा किया जाएगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि डॉक्टरों की एक टीम भी जल्द ही महिला के हेल्थ की जांच करेगी।
छिप गए हैं विधायक ममकूटाथिल
जानकारी सामने आई है कि पीड़िता महिला द्वारा मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से संपर्क करने के बाद विधायक राहुल ममकूटाथिल कथित तौर पर कहीं छिप गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, विधायक गुरुवार की शाम तक स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे, इसके बाद उन्हें नहीं देखा गया।
कांग्रेस ने कर दिया था सस्पेंड
कांग्रेस ने ममकूटाथिल को अगस्त महीने में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था जिसके बाद विधायक ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर ने भी उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। बता दें कि भाजपा, माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई ने इस मामले में काफी विरोध प्रदर्शन किया था। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- CM की कुर्सी पर बवाल: इस दिन दिल्ली बुलाए जा सकते हैं सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, दोनों गुटों ने दे दी बड़ी चेतावनी
कर्नाटक का सीएम कौन? सियासी लड़ाई अब मठों तक जा पहुंची, जानें सिद्धारमैया ने क्या कहा