Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. करोड़ों की संपत्ति लेकिन 14 लाख से ज्यादा का कर्ज, कोई हथियार नहीं, अरुण गोविल के पास क्या-क्या है?

करोड़ों की संपत्ति लेकिन 14 लाख से ज्यादा का कर्ज, कोई हथियार नहीं, अरुण गोविल के पास क्या-क्या है?

मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान अरुण ने अपनी संपत्तियों और शैक्षिक योग्यता का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 02, 2024 09:28 pm IST, Updated : Apr 02, 2024 10:23 pm IST
अरुण गोविल।- India TV Hindi
Image Source : X/@ARUNGOVIL12 अरुण गोविल।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से एक्टर अरुण गोविल को टिकट दिया है। अरुण गोविल को रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। गोविल ने मेरठ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और अपनी संपत्तियों का भी खुलासा किया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, अरुण गोविल के पास करोड़ों की संपत्ति है। हालांकि, गोविल के नाम पर 14 लाख रुपये से अधिक का कर्ज भी है। आइए जानते हैं कि अरुण गोविल के पास क्या कुछ है। 

मर्सिडीज कार के मालिक हैं

अरुण गोविल द्वारा शपथ पत्र में की गई संपत्तियों में खुलासे के बाद पता लगा है कि उनके और उनकी पत्नी के पास कोई भी हथियार नहीं है। उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मुकदमा भी नहीं है। अरुण गोविल के ऊपर 14 लाख से ज्यादा का कर्ज है जो उन्होंने एक्सिस बैंक से कार लोन के रूप में लिया है। अरुण मर्सिडीज कार के मालिक हैं जिसका मूल्य 62,99,000 रुपये है। इसके अलावा उनके पास 10,93,291 रुपये का 220 ग्राम सोना है। वहीं, उनकी पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 32,89,051 रुपये का 600 ग्राम सोना है।

कितना पढ़े-लिखे हैं अरुण?

अरुण गोविल का पूरा नाम अरुण चंद्र प्रकाश गोविल है। शपथ पत्र के अनुसार, अरुण गोविल ने 1966 में मेरठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से 10वीं की परीक्षा पास की थी। वहीं उन्होंने  12वीं की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से पास की थी। उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय के अधीन शाहजहांपुर स्थित जीएफ कॉलेज से 1972 में  बीएससी(स्नातक) की परीक्षा पास की थी। 

कितनी है कुल संपत्ति?

शपथ पत्र के अनुसार, अरुण गोविल की कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये है। वहीं, उनकी पत्नी के पास दो करोड़ 76 लाख 65 हजार 226 रुपये की चल संपत्ति है। उनकी कुल अचल संपत्ति पांच करोड़ 67 लाख 50 हजार 200 रुपये बताई गई है। वहीं, पत्नी लेखा के नाम दो करोड़ 80 लाख नौ हजार 200 रुपये की अचल संपत्ति है। इन अचल संपत्ति में पुणे में एक प्लाट और मुंबई के अंधेरी-पश्चिम में स्थित अमरनाथ टावर्स के दो फ्लैट शामिल हैं जहां वे रह रहे हैं। 

विभिन्न कंपनियों के शेयर भी हैं?

अरुण गोविल द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्र में कहा गया है कि  उनके पास नकद राशि 375000 रुपये है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 4,07,500 रुपये हैं। अरुण गोविल के बैंक खाते में 1,03,49,071 जबकि उनकी पत्नी के बैंक खातों में 80,43,149 रुपये हैं। इसके अलावा अरुण के पास 2,82,18,828 रुपये मूल्य के विभिन्न कंपनियों के शेयर आदि हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन लड़ेंगे लोकसभा चुनाव और पत्नी कल्पना बनेंगी सीएम? सीएम चंपई का बड़ा दावा

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का बड़ा ऐलान, बोले- 'मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement