Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

INDI अलायंस से अलग होंगे जयंत चौधरी, BJP की तरफ से RLD को 3-4 सीटों का ऑफर- सूत्र

माना जा रहा है कि RLD और सपा का गठबंधन टूटेगा। इसके बाद RLD का बीजेपी से गठबंधन होगा। INDI अलायंस को भी झटका लगने वाला है क्योंकि एक और साथी उनसे बिछड़ जाएगा।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: February 06, 2024 20:28 IST
jayant chaudhary- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO जयंत चौधरी

लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी और RLD के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेताओं से जयंत चौधरी ने मुलाकात की है और बीजेपी की तरफ से RLD को पश्चिमी यूपी की 3 से 4 सीटों का ऑफर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि RLD और सपा का गठबंधन टूटेगा और RLD का बीजेपी से गठबंधन होगा। INDI अलायंस को भी झटका लगने वाला है क्योंकि एक और साथी उनसे बिछड़ जाएगा।

इस सीट पर फंसा पेंच

सूत्रों के अनुसार, सपा ने कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में प्रत्याशी अपना और निशान रालोद का रहने की शर्त रखी है। रालोद कैराना और बिजनौर पर तो राजी है, लेकिन मुजफ्फरनगर पर पेंच फंस गया। रालोद ने ऐसी स्थिति में अपने हिस्से की सीटें बढ़ाने की बात रखी।

रालोद के मुजफ्फरनगर न छोड़ने के वाजिब कारण भी हैं। यहां से पिछला चुनाव चौधरी अजित सिंह मात्र साढ़े 6 हजार वोटों से भाजपा के डॉ. संजीव बालियान से हारे थे। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पांच विधासनभा सीटों में से दो बुढ़ाना और खतौली पर रालोद का कब्जा है।

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement