Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी का बयान 24 जुलाई को और जोशी का 23 जुलाई को दर्ज होगा

बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी का बयान 24 जुलाई को और जोशी का 23 जुलाई को दर्ज होगा

सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के सीआरपीसी की धारा—313 के तहत बयान दर्ज कराने की तारीख 24 जुलाई तय की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 20, 2020 04:42 pm IST, Updated : Jul 20, 2020 04:53 pm IST
बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी के बयान दर्ज कराने की तारीख 24 जुलाई तय- India TV Hindi
Image Source : FILE बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी के बयान दर्ज कराने की तारीख 24 जुलाई तय

लखनऊ: सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के सीआरपीसी की धारा—313 के तहत बयान दर्ज कराने की तारीख 24 जुलाई तय की है। आडवाणी के बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दर्ज होंगे। वहीं भाजपा के ही एक और सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान 23 जुलाई को दर्ज किया जाएगा। विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज करने की तारीख 23 जुलाई तय की है। वहीं 22 जुलाई को इसी मामले में सतीश प्रधान का बयान दर्ज किया जाएगा। 

विशेष अदालत ने सोमवार को आरोपी सुधीर कक्कड का बयान दर्ज किया । वह व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हुए। हालांकि उन्होंने पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की इच्छा जतायी थी। 

(इनपुट-पीटीआई)

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement