Monday, May 20, 2024
Advertisement

मथुरा में सड़क पर बेखौफ गुंडे, निहत्थे युवक को लाठी-डंडों से पीटा

मार खाते-खाते वह युवक जमीन पर गिर जाता है फिर भी उस पर लाठियां बरसती रहती हैं। सात से आठ बदमाशों ने इस युवक पर एक दो नहीं कई बार लाठी चलाई। मारने वाले इस शख्स का नाम दानवीर है जो पुरानी रंजिश में इस युवक को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 12, 2018 14:27 IST
Goons thrash a youth for filing police complaint in Mathura- India TV Hindi
मथुरा में सड़क पर बेखौफ गुंडे, निहत्थे युवक को लाठी-डंडों से पीटा

नई दिल्ली: एक तरफ उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में धड़ाधड़ एनकाउंटर चल रहे हैं तो दूसरी तरफ अपराधी बेखौफ होकर वारदात करने से बाज नहीं आ रहे। मथुरा से एक ऐसी ही तस्वीर आई जहां कई लोगों ने मिलकर एक शख्स पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। बदमाशों ने इस युवक की बेरहमी से पिटाई की। युवक चिल्ला-चिल्ला कर रहम की भीख मांग रहा था लेकिन किसी पर कोई असर नहीं पड़ रहा।

मार खाते-खाते वह युवक जमीन पर गिर जाता है फिर भी उस पर लाठियां बरसती रहती हैं। सात से आठ बदमाशों ने इस युवक पर एक दो नहीं कई बार लाठी चलाई। मारने वाले इस शख्स का नाम दानवीर है जो पुरानी रंजिश में इस युवक को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा।

Goons thrash a youth for filing police complaint in Mathura

मथुरा में सड़क पर बेखौफ गुंडे, निहत्थे युवक को लाठी-डंडों से पीटा

बताया जा रहा है कि दानवीर ने होली मिलन समारोह में बार बालाओं के साथ डांस करते हुए स्टेज पर फायरिंग कर दी थी जिसकी खबर पिट रहे युवक ने पुलिस को दे दी थी। तभी से दानवीर उससे बदला लेने की फिराक में था और मौका पाकर उसने अपने साथियो के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस इस मामले पर खामोश है।

Goons thrash a youth for filing police complaint in Mathura

मथुरा में सड़क पर बेखौफ गुंडे, निहत्थे युवक को लाठी-डंडों से पीटा

फायरिंग की घटना पर आरोपी जेल में बंद था। जानकारी के मुताबिक, दबंग पिछले कुछ दिनों से जमानत पर था और पीड़ित से बदला लेना चाहता था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement