Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: BJP के साथ गठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने दिया यह बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश: BJP के साथ गठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने दिया यह बड़ा बयान

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष और योगी की कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अरविंद राजभर ने रविवार को बताया कि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 25, 2018 03:07 pm IST, Updated : Mar 25, 2018 03:07 pm IST
Arvind Rajbhar | Facebook- India TV Hindi
Arvind Rajbhar | Facebook

बलिया: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद भी सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) संतुष्‍ट नहीं है। SBSP 27 मार्च को बैठक कर बीजेपी से गठबंधन जारी रखने पर पुनर्विचार करेगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष और योगी की कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अरविंद राजभर ने रविवार को बताया कि पार्टी की एक आपात बैठक आगामी 27 मार्च को लखनऊ में होगी। बैठक में बीजेपी के साथ रिश्तों पर भी विचार होगा।

अरविंद राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो गई है। उन्होंने कहा कि स्थिति इस कदर भयावह हो गई है कि आजमगढ़ जिले का एक थानाध्यक्ष नियमानुसार कार्रवाई करने की सिफारिश पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लिए बोलता है कि वह स्वयं आकर मामला सुलझाएं। राजभर ने बताया कि बैठक में बेलगाम नौकरशाही से निबटने के साथ ही संगठनात्मक विस्तार व अगले माह देवरिया में होने वाले सम्मेलन पर भी विचार होगा।

उन्होंने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान दल के किसी विधायक ने बीजेपी के खिलाफ क्रॉसवोटिंग नहीं की है। बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट तथा विरोधी दल के नेताओं के बयान को देखते हुए दल के 2 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी संभावना है कि बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी SBSP को अपने गठबंधन में शामिल करने व बीजेपी से SBSP को अलग करने के लिए राज्यसभा चुनाव में क्रॉसवोटिंग को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement