Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: भाई को टॉफी लाने भेज टीचर ने 6 साल की मासूम बच्ची से किया रेप

यूपी: भाई को टॉफी लाने भेज टीचर ने 6 साल की मासूम बच्ची से किया रेप

टीचर ने छात्रा एवं उसके भाई को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने रोक लिया था और बाद में कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 24, 2019 7:41 IST
Uttar Pradesh Rape, Uttar Pradesh Rape News, Uttar Pradesh Teacher Rape, Banda Teacher Rape, Teacher- India TV Hindi
PTI Representational Image

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव के निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ टीचर ने कथित रूप से रेप किया। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने शनिवार को इस स्कूल टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि टीचर ने छात्रा एवं उसके भाई को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने रोक लिया था और बाद में घटना को अंजाम दिया।

सदर पुलिस उपाधीक्षक (CO) ओमप्रकाश ने बताया कि मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने स्कूल में ही कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 साल की छात्रा के साथ शौचालय में दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शनिवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि शिक्षक ने शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्ची व उसके भाई को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने रोक लिया था और उसके भाई को टॉफी लेने दुकान भेज दिया। 

उन्होंने बताया कि कथित तौर पर आरोपी ने इसी बीच बच्ची को शौचालय ले जाकर दुष्कर्म किया। शिक्षक के चंगुल से भागी रोती बिलखती बच्ची घर जाकर मां को शिक्षक के करतूतों की बताई। मां ने पुलिस को सूचना देते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। CO ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है। बच्ची का पिता हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement