Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ग्रेटर नोएडा: फ्लैट के लिए आवेदन करने वालों के भाग्य का फैसला 29-30 को

ग्रेटर नोएडा: फ्लैट के लिए आवेदन करने वालों के भाग्य का फैसला 29-30 को

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद ने बताया कि बीते नवंबर में फ्लैटों की योजना लाई गई थी और ये फ्लैट सेक्टर ओमीक्रॉन वन व वन ए, म्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा टू और सेक्टर 12 में स्थित हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 28, 2022 06:29 am IST, Updated : Mar 28, 2022 06:29 am IST
Greater Noida Flat Scheme- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO Greater Noida Flat Scheme

Highlights

  • दीपचंद ने बताया कि बीते नवंबर में फ्लैटों की योजना लाई गई थी
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 10 अप्रैल से फ्लैटों की योजना फिर से शुरू करने जा रहा है
  • फ्लैट सेक्टर ओमीक्रॉन वन व वन ए, म्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा टू और सेक्टर 12 में स्थित हैं

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बहुमंजिला इमारतों में बने फ्लैटों के लिए आवेदन करने वालों के भाग्य का फैसला 29 और 30 मार्च को होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों तिथियों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से ड्रा होगा और नवंबर माह में आई इस योजना के तहत 48 लोगों ने आवेदन किए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी रेडी टू मूव फ्लैट हैं और आवंटी आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही पजेशन प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 10 अप्रैल से फ्लैटों की योजना फिर से शुरू करने जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद ने बताया कि बीते नवंबर में फ्लैटों की योजना लाई गई थी और ये फ्लैट सेक्टर ओमीक्रॉन वन व वन ए, म्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा टू और सेक्टर 12 में स्थित हैं।

दीपचंद के अनुसार, योजना के तहत घोषित इन वन, टू व थ्री बीएचके फ्लैटों के लिए 48 लोगों ने आवेदन किए हैं और ड्रा अब कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संपत्ति विभाग ने ड्रा की तैयारी पूरी कर ली है और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी ड्रा प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement