Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Noida News: 5th क्लास के लड़के की टीचर ने की पीटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

Noida News: नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा किया तो पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। उसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं परिजन टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @pan89168
Published on: October 09, 2022 22:48 IST
5th class boy thrashed by teacher, died- India TV Hindi
5th class boy thrashed by teacher, died

Highlights

  • नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की मौत
  • गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत
  • टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे परिजन

Noida News: गौतमबुद्ध नगर में थाना बादलपुर क्षेत्र के बंबावड़ गांव में स्थित एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा के छात्र की स्कूल के अध्यापक ने पिटाई कर दी, जिसके बाद इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी अध्यापक फरार है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के बंबावड़ गांव में रहने वालीं मीनाक्षी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बंबावड़ गांव में स्थित कैप्टन सवारियां पब्लिक स्कूल में उनका बेटा प्रिंस (12 वर्ष) पुत्र देवदत्त पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार शुक्रवार को स्कूल के अध्यापक सोबरन ने प्रिंस की पिटाई कर दी, जिससे वह स्कूल में बेहोश हो गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। 

आरोपी शिक्षक लड़कों को हमेशा बेरहमी से पीटता था

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना बादलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस घटना के चलते लोगों में भारी रोष है। थाना बादलपुर पर भारी संख्या में लोग पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी अध्यापक की जल्द गिरफ्तारी की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह अध्यापक मामूली बातों पर बच्चों की पिटाई कर देता है। इसकी शिकायत कई बार स्कूल में की गई, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

पहले से ही बीमार था मृतक छात्र

मृतक छात्र के आक्रोशित परिजन ने रविवार को आरोपी शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने शिक्षकी की गिरफ्तारी को लेकर मांग की है। इसकी सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और समझाने का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर टीचर के मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना यह भी है कि टेस्ट में कुछ बच्चे फेल हो गए थे जिसके बाद सभी छात्रों को दो-दो छड़ी मारी गई थी। आगे कहती है कि उसके कुछ समय बाद एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई। यह छात्र पहले से बीमार था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement