Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Yogi Adityanath on Pakistan: योगी ने कहा, करगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर जबरन थोपा था

Yogi Adityanath on Pakistan: लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि देश के लोगों को जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा की संकीर्णता के दायरे ऊपर उठना होगा।

Vineet Kumar Edited By: Vineet Kumar @JournoVineet
Published on: July 26, 2022 17:31 IST
Yogi Adityanath on Pakistan, Yogi Adityanath Pakistan, Yogi Adityanath Pakistan Kargil War- India TV Hindi
Image Source : PTI/INDIA TV UP CM Yogi Adityanath.

Highlights

  • पूरा भारत आज भी करगिल के शहीदों का नाम बड़े गर्व और सम्मान के साथ लेता है: योगी
  • योगी ने कहा कि अमर सपूतों के परिवारजनों के प्रति केंद्र और राज्य सरकारें सदैव उनके साथ हैं।
  • हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना से जुड़ना होगा: योगी

Yogi Adityanath on Pakistan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के पड़ोसी मुल्क में भारत पर करगिल की लड़ाई जबरन थोपी थी। मंगलवार को राजधानी के 'करगिल शहीद स्मृति वाटिका' में करगिल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि इस जंग में भारत की जीत के साथ ही पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब भी हो गया। बता दें कि मई में शुरू हुई इस लड़ाई का अंत 26 जुलाई को भारत की जीत के साथ हुआ था।

‘लोग आज भी शहीदों का नाम गर्व से लेते हैं’

मुख्यमंत्री ने कहा कि करगिल की जंग में दुनिया ने भारत के सैनिकों के शौर्य और बलिदान को देखा। उन्होंने कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, राइफल मैन सुनील चंद, मेजर रितेश शर्मा, कैप्टन आदित्य मिश्रा को याद करते हुए कहा कि पूरा भारत आज भी इन शहीदों का नाम बड़े गर्व और सम्मान के साथ लेता है। योगी ने कहा, ‘देश की रक्षा करते हुए शहीद होने से बड़ा कोई बलिदान नहीं हो सकता है। इन बलिदानियों का राष्ट्र के प्रति प्रेम और मातृ भूमि के लिए प्राण न्योछावर करने की उनकी भावना के बारे में सोचकर हर भारतवासी रोमांचित हो उठता है।’

‘इससे बड़ा बलिदान दूसरा नहीं हो सकता’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं विशेष रूप से उन माता-पिता और परिवार के सदस्यों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने अपने परिवार के ऐसे वीर सपूतों को खोया है। इससे बड़ा बलिदान दूसरा नहीं हो सकता है। पूरा राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। अमर सपूतों के परिवारजनों के प्रति केंद्र और राज्य सरकारें सदैव उनके साथ हैं।’ योगी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि 15 अगस्त 2022 को देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि देश की आजादी के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम के साथ हमें जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

‘हमें मोदी की परिकल्पना से जुड़ना होगा’
लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि देश के लोगों को जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा की संकीर्णता के दायरे ऊपर उठना होगा क्योंकि ये सभी चीजें भारत को कमजोर कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना से जुड़ना होगा। 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर भारत की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा लहराने के लिए सभी स्कूल, कॉलेज, संगठन, संस्थाओं, हर उत्तर प्रदेशवासी और हर भारतवासी को जुड़ना चाहिए। इससे जुड़ने से हर भारतीय के अंदर राष्ट्रीयता की एक नई लहर पैदा होगी।’ योगी ने कहा कि यही हमारे शहीदों और महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement